भिंड. गर्भवती महिलाओं के वैक्सीनेशन में शनिवार को जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिला अस्पताल में वैक्सीन लगवाने आई महिला को नर्स ने टीके की डबल डोज एक साथ लगा दी। हालांकि अभी तक इसके साइड इफेक्ट सामने नहीं आए है। लेकिन महिला की सास का आरोप है कि जिला अस्पताल में मेरी बहू और उसके होने वाली संतान की जिंदगी से खिलवाड़ किया गया है।
गर्भावस्था से संबंधित दूसरा टीका लगना था
पूनम शर्मा अपनी सास सुरूचि शर्मा के साथ वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंची थी। पूनम वैक्सीन लगवाने के बाद अस्पताल के दूसरे कमरे में गर्भावस्था से संबंधित टीका लगवाने गई। जहां संबंधित टीके की जगह नर्स ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी।
अस्पताल प्रशासन का डबल डोज से इंकार
पीड़िता की सास का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने बहू को कोरोना वैक्सीन की डबल डोज लगाई है। जब द सूत्र संवाददाता ने महिला नर्स से डबल डोज की जानकारी मांगी तो महिला नर्स ने अपना नाम नहीं बताया। अस्पताल प्रबंधन ने वैक्सीन की डबल डोज लगाने के आरोपों को सिरे से नकार दिया है।