सुनील शर्मा, भिंड. मध्यप्रदेश के भिंड में पत्नी द्वारा पति को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पत्नी से पीड़ित पति ने महिला सेल की डीएसपी के सामने उपस्थित होकर पत्नी की प्रताड़ना से बचाने की गुहार लगाई है। दरअसल, भिंड के भारौली के पुरा में रहने वाले मनोज कुमार की पत्नी सोनम उसे 2 सालों से परेशान कर रही है। पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करती है। पत्नी ना तो समय पर खाना देती है और कुछ भी कहने पर दहेज एक्ट लगाने की धमकी देती है।
अन्य व्यक्ति से संबंध के आरोप: पीड़ित पति ने महिला डीएसपी पूनम थापा के सामने शिकायत की है। पति का कहना है कि मेरी पत्नी से मुझे बचा लो, मेरी पत्नी मुझे बहुत परेशान करती है। मुझे खाना नहीं देती है। मुझे प्रताड़ित करती है और दिन-रात फोन पर किसी लड़के से बात करती रहती है।
पति हुआ परेशान: पति ने महिला डीएसपी से कहा कि मैंने आपके बारे में अच्छा सुना है। इसलिए मैं डीएसपी के पास आया हूं। मैं बहुत परेशान हो गया हूं। ना नौकरी कर पा रहा हूं और ना कोई काम कर पा रहा हूं। इसलिए आज आपके यहां गुहार लगाने आया हूं।