/sootr/media/post_banners/2b0160c69e46ba0d14cc2cc04476fc3a477d7138026700d57e3c905ebcb92577.jpeg)
भोपाल. मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal) में फर्जी (fake) सील बनाने वाला आरोपी पकड़ाया है। उसने नकली दस्तावेज (fake documents) बनाने वालों के साथ मिलकर लाखों की हेराफेरी की है। हाल ही में 483 एकड़ जमीन पर नकली कागजात से लोन (Loan) ले लिया था। पुलिस ने उसके कब्जे से सील बनाने की मशीन, खाली सीलों के पैकेट, इंक सीलें, सील बनाने की सीटें बरामद की गई हैं। उसे जेल भेज दिया गया है।
यह है पूरा मामला: एमपी नगर थाने में 28 जनवरी को सैयद नासिर अली पिता सैयद मोहसिन अली (66) निवासी कोहेफिजा ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि मां रजिया बानो व मामा का लड़का नवैद उर रहमान कुरैशी, मामा की लड़की जीवा सुल्तान, मामी किश्वरजहां भोपाल की करीबन 483 एकड़ पैतृक जमीन ग्राम भड़कुल तहसील रेहटी जिला सीहोर में है। उक्त जमीन पर किसी फर्जी व्यक्ति ने नकली दस्तावेज बनाकर बैंकों से लोन प्राप्त किया व भूमि को बेचने का प्रयास किया गया।
इनके नाम की फर्जी सीलें बनाई: छानबीन में पता चला कि 483 एकड भूमि के फर्जी दस्तावेज में शासकीय कार्यालयों, तहसीलदार रेहटी, सूचना केन्द्र तहसील रेहटी सीहोर, न्यायालय तहसीलदार तहसील रेहटी जिला सीहोर, पटवारी भुजराम तुंभराम तहसील रेहटी, पटवारी सचिन यादव तहसील रेहटी जिला सीहोर की सीलें लगाई हैं। ये काम जाकिर खान पिता चांद खान ने किया है। और ये सीलें आरोपी आमिर पिता मो. नईम (33) निवासी आष्टा से बनवाया गया है।
पुलिस को मुखबिर ने जानकारी मिली कि जाकिर कुछ महिलाओ से धोखाधड़ी के मामले में पकड़ा गया है। फर्जी शासकीय सील बनाने वाला आमिर भोपाल आया हुआ है अभी आधा घंटे मे हलालपुर बस स्टैंड से निकलने वाला है। पुलिस ने आमिर को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने नकली सील बनाकर देना कबूल किया।