छिंदवाड़ा विवि में रिजल्ट की गड़बड़ी का मामला, सिवनी गर्ल्स कॉलेज में यूजी और पीजी की छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, प्रिंसिपल को सौंपा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
छिंदवाड़ा विवि में रिजल्ट की गड़बड़ी का मामला, सिवनी गर्ल्स कॉलेज में यूजी और पीजी की छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, प्रिंसिपल को सौंपा

Seoni, Vinod Yadav. सिवनी के गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के रवैए से परेशान हैं, दरअसल बड़ी तादाद में कॉलेज की छात्राओं को फेल कर दिया गया है, जबकि पहली बार घोषित किए गए रिजल्ट में उन्हें पास घोषित किया गया था, उस दौरान निकाले गए ऑनलाइन प्रमाण भी छात्राओं के पास मौजूद हैं, लेकिन बाद में उन्हें कई विषयों में फेल घोषित कर दिया गया, फेल रिजल्ट की मार्कशीट थमाई गई हैं। विश्वविद्यालय के इस रवैए से परेशान बड़ी तादाद में छात्राओं ने अपने गुस्से का इजहार किया और कॉलेज प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा। 



छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी की गड़बड़ी को लेकर सिवनी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं में भारी आक्रोश है छात्राओं ने इस मामले को लेकर कॉलेज की प्रिंसिपल को लिखित रूप से ज्ञापन भी सौंपा है गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं का कहना है कि उनके द्वारा पढ़ लिख कर अच्छा पेपर दिया गया है लेकिन छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी की गड़बड़ी से कुछ छात्राओं को फेल तो किसी को सप्लीमेंट्री दे दी गई है। जबकि पहली बार घोषित किए गए रिजल्ट में उन्हें पास कर दिया गया था उनके पास ऑनलाइन निकाले गए प्रमाण भी मौजूद हैं बाद में उन्हें फेल या सप्लीमेंट्री देकर ऑनलाइन रिकॉर्ड को डिलीट कर दिए गए। 



छात्राओं का कहना है कि यदि उन्होंने कुछ नहीं लिखा है तो फिर पहले कैसे उन्हे उत्तीर्ण दर्शाया गया था। अपना गुस्सा जाहिर करते हुए बीए फाइनल से लेकर एमए तक की छात्राओं ने छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सिवनी जिले के कालेजों को जबलपुर यूनिवर्सिटी में जोड़ने कि मांग करते हुए छात्राओं के पेपर को रीचैक करने की  मांग की है। छात्राओं का कहना है कि छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।


Seoni News सिवनी न्यूज़ Result disturbance in Chhindwara University fury among the students of Seoni Girls College memorandum submitted to the principal छिंदवाड़ा विवि में रिजल्ट की गड़बड़ी सिवनी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं में रोष प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन