Damoh. दमोह में विधायकों को विधानसभा में अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर सवाल उठाते थे तो लोगों ने देखा है, लेकिन इस समय दमोह जिले के विधायक शिक्षक बनकर सरकारी स्कूलों के छात्रों की दक्षता नाप रहे हैं। जहां छात्रों से सवाल किए जा रहे हैं तो वहीं छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए जा रहे हैं। पथरिया विधायक रामबाई सिंह परिहार के बाद अब जबेरा के भाजपा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी भी शिक्षक बनकर एक सरकारी स्कूल में पहुंचे और गणित के शिक्षक की भूमिका में छात्रों को गणित के सवाल हल करवाए। साथ ही स्कूल प्रबंधन को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कहा।
लंबाई और चौड़ाई जैसे सवाल कराए हल
प्रदेश में सरकारी शिक्षा व्यवस्था का क्या हाल है यह किसी से छिपा नहीं है। इसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए अब विधायक स्कूलों में जाने लगे हैं। जबेरा से भाजपा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी तेंदूखेड़ा ब्लॉक के दिनारी गांव के शासकीय हाई स्कूल पहुंचे। जहां उन्होंने छात्रों से चर्चा की साथ ही कुछ छात्रों ने गणित के सवाल विधायक को बताए तो विधायक ने देरी न करते हुए ब्लैक बोर्ड पर छात्रों के सवालों के जवाब दिए और गणित के कई सवाल हल कराए। लंबाई और चौड़ाई जैसे कई पेचीदा सवाल विधायक ने हल किए और छात्रों से अन्य जानकारी भी ली। विधायक ने स्कूल प्राचार्य को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए भी कहा।
हिंदी से एमए पास है विधायक
जबेरा विधायक खुद भी काफी पढ़े लिखे हैं और वह हिंदी से m.a. पास है। इसके अलावा उनके परिवार के अन्य सदस्य भी पढ़े लिखे हैं और एक भाई विदेश में नौकरी करते हैं। विधायक के पिता भी शिक्षक रहे हैं इसलिए विधायक को शिक्षक बनना काफी पसंद आया।
पथरिया विधायक के सवालों का जवाब नही दे पाए थे छात्र
इसके पहले पथरिया की बसपा विधायक राबाई सिंह परिहार भी सांसद आदर्श ग्राम जेरठ के हाई सेकेंडरी स्कूल पहुंची थी। जहां उन्होंने छात्रों से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का नाम पूछा था, लेकिन छात्रों को नहीं पता था कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम क्या है। इस पर विधायक ने शिक्षकों को जमकर फटकार लगाई थी। साथ ही प्रदेश के सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री से सुधार की मांग की थी।