दमोह में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने लोगों की उठाई जूठी पत्तल, समरसता भोज का किया गया था आयोजन

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने लोगों की उठाई जूठी पत्तल, समरसता भोज का किया गया था आयोजन

Damoh. दमोह सांसद और भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को  प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी स्वच्छता अभियान के तहत तालाब की सफाई करते सभी ने देखा है, लेकिन दमोह में उनका एक अलग अंदाज देखने मिला जब एक कार्यक्रम में उन्होंने लोगों की झूठी पत्तल उठाई। उनका यह अंदाज देख  वहां मौजूद लोगों ने उनके इस कार्य की सराहना की ओर सहयोग भी किया।दरअसल दमोह नगर पालिका के पार्षद दल  के पार्षदों द्वारा बजरिया वार्ड बड़ापुरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर रविवार को समरसता भोज का आयोजन किया था।



केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने इस भोज में शामिल होने अपनी सहमति तो दी, लेकिन शर्त भी रख दी। उन्होंने कहा वहां हम भोजन करने के साथ भोजन परोसेंगे भी और लोगों की झूठी पत्तल भी उठाएंगे, जिस पर सभी लोगों ने अपनी हामी भर दी। कार्यक्रम में पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले  लोगों को अपने हाथों से भोजन परोसा और फिर उनकी जुठी पत्तलों को उठाया, फिर खुद भोजन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों को मानते हुए हर वर्ग को साथ लेकर चलना है, आज वे इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। इसलिए आज से एक नई परंपरा की शुरुआत भी की है की जब भी इस प्रकार के आयोजन होंगे उस कार्यक्रम में शामिल प्रमुख जन प्रतिनिधि इसी तरह लोगों को भोजन परोसेगा और लोगों की झूठी पत्तल भी उठाएंगे। 



कार्यक्रम में वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह, सतीश तिवारी, रामेश्वर चौधरी, यशपाल सिंह ठाकुर, विजय जैन, अमित त्यागी, गोपाल ठाकुर, रामकुमार अहिरवार मौजूद रहे।


समरसता के साथ मनाई दीनदयाल उपाध्याय जंयती समरसता भोज का किया गया था आयोजन दमोह में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने लोगों की उठाई जूठी पत्तल Deendayal Upadhyay Jayanti celebrated with harmony Samarsata Bhoj was organized दमोह न्यूज़ Union Minister Prahlad Patel raised people's leaves Damoh News
Advertisment