दमोह में तीर्थ यात्रियों से भरी बुलेरो पलटी, आधा दर्जन लोग घायल, मडियादो-जटाशंकर मार्ग पर हुआ हादसा 

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में तीर्थ यात्रियों से भरी बुलेरो पलटी, आधा दर्जन लोग घायल, मडियादो-जटाशंकर मार्ग पर हुआ हादसा 

Damoh. दमोह शुकवार की देर रात  मडियादो जटाशंकर मार्ग पर कलकुआ के बाच टावर के पास मोड़ पर तीर्थ यात्रियों से भरी  बुलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई।  जिससे वाहन में सवार 5 लोग घायल हो गए। घटना के बाद ड्राइवर घायलों को गाड़ी में छोड़कर भाग गया। जानकारी लगते ही मडियादो पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसी दौरान वहां से निकल रहे 108  वाहन द्वारा घायलों को तत्काल मडियादो पुलिस की मदद से हटा अस्पताल पहुंचाया गया।  जहां  उनका इलाज शुरू किया गया। 



शनि अमावस्या पर स्नान करने जा रहे थे बड़े जटाशंकर



 थाना गैसावाद के महुना गांव के पटेल परिवार के लोग शनि अमावस्या पर स्नान करने छतरपुर जिले के बड़े जटाशंकर जा रहे थे। जिसमे  इमरत पटेल, मंगल सिंह, खुशीराम पटेल, नीलेश पटेल,अर्चना पटेल, अभिलाषा पटेल, सियाबाई वर्मन, हलकी बहू अहिरवार, सुंदर पटेल,महेंद्र सिंह, करिश्मा सिंह व राघवेंद्र इन लोगों ने खमरगौर गांव की बुलेरो जीप किराए से ली थी। इसी दौरान रास्ते में मोड़ पर बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जीप दो बार पलटी थी।  जिसमे  सिया बाई वर्मन, सुंदर, महेंद्र सिंह,राघवेंद्र सिंह , अभिलाषा पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुचे प्रधान आरक्षक नीरज रावत ने बताया कि मोड़ पर हादसा हुआ है। जो लोग घायल थे उन्हें इलाज के लिए हटा भेज दिया है।




मोड़ पर नही लगे संकेतक



मडियादो से चौरइया मार्ग के मोड़ पर वाहनों के सीधे होकर पलटने या पेड़ से टकराने की घटना सामने आती है।  मार्ग के अंधे मोड़ो पर संकेतक न लगे होने से हादसे होते हैं।  प्रधानमंत्री सड़क योजना से सड़क निर्माण हुआ है। 24 किमी लंबी सड़क में एक दर्जन से अधिक अंधे मोड़ ओर घाटी  है जिन पर मोड़ दर्शाने वाले कोई भी संकेतक नही। ग्रामीणों ने मांग की है कि ऊक्त मार्ग जटाशंकर धाम व छतरपुर को जाता है जिस कारण आवागमन अधिक है और आये दिन घटनाएं सामने आती है। मार्ग पर रफ्तार धीमी करने व मोड़ दर्शाने वाले संकेतक लगाए जाएं।


Accident damoh मडियादो-जटाशंकर मार्ग पर हुआ हादसा आधा दर्जन लोग घायल सड़क हादसे का शिकार हुए तीर्थयात्री तीर्थ यात्रियों से भरी  बुलेरो Damoh News pilgrims Madiyado-Jatashankar road दमोह half a dozen people injured