दमोह में एटीएम मशीन फोड़कर किया लूट का प्रयास,पुलिस ने शुरू की मामले की जांच, किसान भवन के सामने  की घटना

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में एटीएम मशीन फोड़कर किया लूट का प्रयास,पुलिस ने शुरू की मामले की जांच, किसान भवन के सामने  की घटना

Damoh. दमोह में एटीएम मशीन की सुरक्षा अब भगवान भरोसे चल रही है यहां गार्ड की तैनाती जरूरी होती है, लेकिन दमोह के अधिकांश एटीएम में सुरक्षा गार्ड तैनात नही है जिससे आरोपी कई प्रकार की घटनाएं अंजाम दे रहे है। रविवार की सुबह इसी तरह की घटना घटित हुई जब कोतवाली थाना अंतर्गत  कोऑपरेटिव बैंक चौराहा किसान भवन के सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एक एटीएम मशीन पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लूट का प्रयास करते हुए पत्थर से  तोड़फोड़ कर दी। कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर यह हादसा हो गया और किसी घटना की जानकारी नहीं लगी। नवागत कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत ने मामले की जांच शुरू कर दी। 



सुबह 7 बजे घटित हुई घटना



रविवार की सुबह करीब 7 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम कक्ष के अंदर  घुस कर लूट का प्रयास करते हुए मशीन में लगी स्क्रीन पर वजनदार चीज से हमला कर उसे फोड़ दिया गया। घटना होने के बाद जब कोई ग्राहक एटीएम मशीन का उपयोग करने पहुंचे, तब उसे मशीन फूटी मिली और मामले की जानकारी लगी।  घटना की सूचना ग्राहक के द्वारा आसपास के दुकानदारों को दी और उन्होंने  भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों व पुलिस को सूचित किया गया।  पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज जांचे।



इसके पहले भी हो चुकी घटनाएं



दमोह में एटीएम मशीन लूटने की यह पहली घटना नहीं है। इसके पहले पटेरा थाना क्षेत्र में आरोपियों ने एसबीआई की एटीएम मशीन में विस्फोट कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। उसके बाद एक और एटीएम लूट की घटना हुई थी और अब दमोह में फिर एटीएम मशीन को लूटने का प्रयास किया गया।


NEAR KISAN BHAVAN damoh ATTEMPT TO THE LOOT ATM MACHINE कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर Damoh crime पुलिस ने शुरू की मामले की जांच किसान भवन के सामने  की घटना एटीएम मशीन फोड़कर किया लूट का प्रयास Damoh News दमोह दमोह में  एटीएम मशीन को बनाया चोरों ने निशाना POLICE STARTED INVESTIGATION