DAMOH:दमोह में मतदान अधिकारी को सर्प ने डसा, जिला अस्पताल में कराया भर्ती

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
DAMOH:दमोह में मतदान अधिकारी को सर्प ने डसा, जिला अस्पताल में कराया भर्ती

Damoh. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण के दौरान दमोह जिले के बटियागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत गूगरा कला के मतदान केंद्र क्रमांक 133 में गुरुवार की रात्रि मतदान अधिकारी अशोक झारिया को 2:30 बजे सांप ने डस लिया जिसके बाद  उन्हें तत्काल ही इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

   



 हालत खतरे से  बाहर 





त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम एवं तीसरे चरण में दमोह जिले के बटियागढ़ के ग्राम पंचायत गूगराकला के मतदान केंद्र क्रमांक 133 पर जबेरा तहसील के शासकीय प्राथमिक शाला सुरई में पदस्थ शिक्षक अशोक कुमार झारिया की मतदान अधिकारी के रूप में ड्यूटी लगी हुई थी। इस दौरान समूचे मतदान दल के अधिकारी स्कूल के ही कमरे में सो रहे थे तभी अचानक रात्रि 2:30 बजे शिक्षक अशोक झारिया को सांप ने डस दिया। इस बात की जानकारी तत्काल ही उन्होंने अपने सहयोगी मतदान दल की टीम के अधिकारी,कर्मचारियों को दी। जिस पर उन्होंने ग्रामीणो को बुलाकर तत्काल ही मतदान अधिकारी को निजी वाहन से बटियागढ़ लाया गया



जहां पर प्राथमिक उपचार के उपरांत उन्हें एंबुलेंस से दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां  उनका इलाज चल रहा है।  हालांकि जिला अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार उनकी हालत ठीक है और किसी भी प्रकार की कोई गंभीर स्थिति नहीं है। फिर भी एहतियात के तौर पर उन्हें ऑब्जर्वेशन के लिए 24 घंटे अस्पताल में ही रखा जाएगा। 

 


सर्प ने डसा मतदान अधिकारी जिला अस्पताल polling party district hospital snack bite damoh Damoh News बटियागढ़ दमोह BATIYAGARH