दमोह में दलित महिला शिक्षक को सहकर्मी ने पीटा, थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, आरोपी शिक्षक की सफाई, मुझे चप्पल से मारने दौड़ी थी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में दलित महिला शिक्षक को सहकर्मी ने पीटा, थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, आरोपी शिक्षक की सफाई, मुझे चप्पल से मारने दौड़ी थी

Damoh. प्रदेश सरकार ने स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने स्कूलों को एक्सिलेंस का तमगा दिया था। लेकिन शिक्षा का स्तर सुधारना तो दूर की बात, दमोह के शासकीय एक्सिलेंस मिडिल स्कूल में महिला शिक्षक से मारपीट की घटना सामने आई है। और तो और पीड़ित महिला शिक्षक दलित समाज से ताल्लुक रखती है। मामला थाने पहुंचा है जहां महिला शिक्षक की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। 



दमोह में शासकीय एक्सीलेंस मिडिल स्कूल में पढ़ाने वाली महिला शिक्षक ने शनिवार सुबह अपने एक सहकर्मी शिक्षक पर मारपीट गाली-गलौज जैसे गंभीर आरोप लगाए है। महिला शिक्षक कोतवाली में शिकायत करने पहुंची। पुलिस ने महिला का आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी शिक्षक ने महिला शिक्षक के आरोप निराधार बताए है। कोतवाली में शिकायत करने पहुंची महिला शिक्षक कमलेश चौधरी ने बताया कि मध्यान भोजन के बाद हाथ धुलाई कार्यक्रम चल रहा था। मैं जन शिक्षक से बात कर रही थी, तभी स्कूल के शिक्षक शरद जैन बीच में से लात मारते हुए निकल गए। जब मैंने उनसे कहा कि उन्होंने लात मारी है वह माफी मांगे, तो उन्होंने माफी मांगने की बजाय मुझे गालियां देना शुरू कर दिया। फिर मुझे थप्पड़ भी मार दिया।  इसके अलावा अपनी शिकायत में शिक्षिका ने हेडमास्टर पर भी अपमानित करने के आरोप लगाए हैं। 



आरोपी की सफाई- मुझे चप्पल से मारने दौड़ी थीं मैडम



आरोप झेल रहे शिक्षक शरद जैन ने कहा मेरे ऊपर लग रहे आरोप गलत है। ये बात सही है कि जन शिक्षक के साथ मैडम बात कर रही थी तभी मैं बीच से निकला था। मैडम ने कहा कि आपने लात मारी है, तो मैंने मैडम से माफी मांगी। इसके बाद भी महिला  गुस्से में आ गई और गालियां देते हुए मुझे चप्पल लेकर मारने दौड़ी। मौजूद जन शिक्षक ने बीच-बचाव किया। अब मेरी झूठी शिकायत करने आई हैं। कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत का कहना है कि शिकायत की गई है। मामले की जांच करने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं महिला शिक्षक से जुड़े इस घटनाक्रम की खबर मिलने के बाद दलित संघों के नेता भी कोतवाली पहुंच गए और कड़ी कार्रवाई की मांग की।


accused teacher's cleaning report lodged in police station Dalit female teacher beaten up by colleague in Damoh दमोह न्यूज़ Damoh News थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट दलित महिला शिक्षक को सहकर्मी ने पीटा दमोह में ran to hit me with slippers
Advertisment