Damoh. दमोह जिला अस्पताल में बुधवार की रात ग्राम रक्षा समिति का सदस्य अपने आपको पुलिस आरक्षक बताते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को धमकाता रहा और किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना होने की बात कहकर काफी देर तक हंगामा करता रहा। इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे पकड़ा तो वह शराब के नशे में था। तत्काल ही कोतवाली पुलिस को सूचना देकर जिला अस्पताल बुलाया गया। जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ कि युवक पुलिस आरक्षक नहीं बल्कि ग्राम रक्षा समिति का सदस्य है, जिसके बाद पुलिस युवक को अपने साथ ले गई।
सिगरेट पीने से किया था मना
देहात थाना के धनगोर गुंजी निवासी अशोक पिता गुलजार सिंह ठाकुर के रूप में हुई। बता दें कि युवक बुधवार की रात जिला अस्पताल के वार्डों में सिगरेट पीकर घूम रहा था जिसे सुरक्षा गार्डों ने रोका तो वह उन्हें धमकाते हुए अपने आप को पुलिस आरक्षक बताने लगा। जिससे सुरक्षाकर्मी पीछे हट गए, लेकिन वह युवक नहीं रुका और महिला वार्डों में जाकर भी हंगामा करता रहा। युवक लगातार अपनी हरकतें करता जा रहा था तब स्वास्थ्य कर्मियों ने पकड़ा तो उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची
पुलिस के सामने निकल गई हेंकड़ी
पुलिस को देखते ही खुदको पुलिसकर्मी बताने वाले युवक ने अपने आप को ग्राम रक्षा समिति का सदस्य बताया। स्वास्थ्य कर्मी युवक की एमएलसी कराने की मांग कर रहे थे, लेकिन युवक माफी मांगने लगा और कोतवाली पुलिस के साथ चला गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने उक्त युवक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।