Damoh. दमोह के नोहटा थाना क्षेत्र के बडयाऊ गांव में ससुराल गया दामाद आग में झुलस गया जिसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां दामाद ने अपने सास, ससुर पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने घायल दामाद के बयान दर्ज कर लिए हैं अब उसके आरोपों का परीक्षण कराया जा रहा है।
सुलह के लिए बुलाया था ससुराल
रविवार शाम करीब 4 बजे जिला अस्पताल पहुंचे आग में झुलसे इकरार खान ने बताया कि उसका पत्नी से पहले से ही विवाद चल रहा था, जिससे पत्नी मायके चली गई। उसके छोटे भाई ने मेरे ससुराल जाकर विवाद सुलझाने की कोशिश की, लेकिन ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट कर उसे भगा दिया था।
पत्नी ने बुलाया था ससुराल
घायल इकरार पिता इदरिस खान 28 वर्ष ने बताया कि भाई को भगाने के बाद पत्नी ने मुझे अपने मायके बुलाया था। शाम को वह जैसे ही वहां पहुंचा तो ससुर बाबू खान और सास गीता ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी और ससुर बाबू खान ने बाइक से पेट्रोल निकाल कर दामाद के ऊपर डालकर आग लगा दी। आग लगने पर दामाद किसी तरह जान बचाकर भागा वहीं गांव में ही दामाद का भी पुश्तैनी घर है सूचना मिलने उसके परिजन भी पहुंच गए और उसे अस्पताल लेकर आए। सूचना मिलने के बाद नोहटा पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां दामाद के बयान दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
कमर के नीचे लगी आग
घायल दामाद को कमर के निचले हिस्से में झुलसने के निशान हैं, चिकित्सकों ने फिलहाल तो उसकी हालत को खतरे से बाहर बताया है, लेकिन उसे ठीक होने में काफी वक्त लगेगा। इधर दामाद के आरोपों पर ससुराल वालों ने चुप्पी साध रखी है। वहीं पूरे विवाद को लेकर घायल की पत्नी ने भी अभी तक सामने आकर कुछ नहीं बताया है।