Damoh. दमोह जिला अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध होने वाले पलंग पर जहां मरीज भर्ती रहते हैं तो वहीं कुत्ते भी आए दिन आराम फरमाते देखे जाते हैं। इसके अलावा अस्पताल परिसर में यह आवारा कुत्ते घूमते रहते है। हालात ये हैं कि अस्पताल परिसर के अंदर ही दर्जनों की संख्या में आवारा कुत्ते मौजूद हैं जो मरीजों को आए दिन नुकसान पहुंचाते हैं। अब तो स्थिति यह है की जिला अस्पताल के डॉक्टर ही इन आवारा कुत्तों के हमले से सुरक्षित नहीं है। शनिवार की रात एक डॉक्टर पर अस्पताल के अंदर ही एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया जिससे उन्हें पैर से खून निकलने लगा। अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब डॉक्टर ही इन कुत्तों से अपने आपको सुरक्षित नहीं कर पा रहे तो मरीज का क्या हाल होगा।
घायल डॉक्टर है वैक्सीनेशन प्रभारी
जिला अस्पताल के वेक्सीनेशन प्रभारी डॉ नितेश खरे बताया कि उनके पहचान के एक व्यक्ति का बच्चा एसएनसीयू वार्ड में भर्ती था जिसे देखने के लिए शनिवार रात जिला अस्पताल आए थे। अस्पताल के गेट के अंदर प्रवेश करते ही दो कुत्तों ने उनका पीछा किया और एक कुत्ते ने उनके पैर पर काट दिया और मांस के अंदर तक दांत मार दिए। जिससे खून की धार लग गई वहां मौजूद स्टाफ ने कुत्ते को वहां से भगाया। इसके बाद डॉक्टर का इलाज किया गया। आज उन्हे रेबीज की वैक्सीन लगाई जाएगी।
प्रबंधन दे रहा सफाई
उधर इस घटना के बाद सिविल सर्जन की ओर से यह बताया गया कि जिला अस्पताल में आवारा कुत्तों की धमाचौकड़ी के चलते नगर पालिका को कार्रवाई के लिए कई बार लिखा जा चुका है। समय-समय पर कार्रवाई भी की गई, लेकिन बावजूद इसके जिला अस्पताल आवारा कुत्तों से मुक्त नहीं हो पाता। नगर पालिका को एक बार फिर कार्रवाई के लिए पत्र लिख दिया है।