दमोह में बिजली के तारों पर लटककर स्टंट करता रहा युवक,  गनीमत रही  उस दौरान बिजली गुल थी वरना हो सकता था बड़ा हादसा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में बिजली के तारों पर लटककर स्टंट करता रहा युवक,  गनीमत रही  उस दौरान बिजली गुल थी वरना हो सकता था बड़ा हादसा

Damoh. बिजली के करंट का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं,  लेकिन दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लॉक में एक ऐसा भी मामला सामने आया जहां एक मानसिक विक्षिप्त युवक  बिजली के तारों पर काफी देर स्टंट करता रहा।  यह स्टंट बाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  गनीमत यह रही कि जिस दौरान युवक बिजली के तारों पर लटककर स्टंट कर रहा था उस दौरान बिजली गुल थी वरना इस युवक की जान भी जा सकती थी। 



बटियागढ़ ब्लॉक के सहजादपुरा गांव में निकली बिजली की लाइन के तारों पर इस युवक को स्टंट करते हुए देख वहां के ग्रामीण भी हैरान रह गए। क्योंकि युवक तारों पर लटककर स्टंट बाजी कर रहा था। उस दौरान बिजली गुल थी जिससे युवक को करंट नही लग पाया। युवक तारों पर कैसे लटका यह किसी ने नहीं देखा। जब वह तार पर लटककर स्टंट कर रहा था तो कुछ लोगों ने इस युवक का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल किया।  



आनन-फानन में बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी जो मौके पर पहुंचे और किसी तरह युवक को मनाते हुए नीचे उतारने का प्रयास किया गया।  साथ ही बटियागढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची  पुलिस ने युवक को नीचे उतारा और इलाज के लिए बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।



बड़ी बात यह है कि देहात में कोई अजनबी किसी गांव में इस प्रकार नहीं घूम पाता लेकिन मानसिक विक्षिप्त युवक कहां से आया था और कहां का रहने वाला है इसकी किसी को जानकारी नहीं है। और तो और जिस दौरान युवक बिजली का तारों पर लटका हुआ था उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं थे।


बिजली गुल थी वरना हो सकता था बड़ा हादसा बिजली के तारों पर लटककर स्टंट करता रहा युवक दमोह में मौत से करतबबाजी का पागलपन the young man kept doing stunts by hanging on the electric wires The madness of juggling with death in Damoh दमोह न्यूज़ Damoh News
Advertisment