GWALIOR : लड़की के साथ ससुरालवालों ने किया बुरा बर्ताव, पुलिस से शिकायत की तो चाचा को सरेराह लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR : लड़की के साथ ससुरालवालों ने किया बुरा बर्ताव, पुलिस से शिकायत की तो चाचा को सरेराह लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा

GWALIOR. शहर में सरेआम मारपीट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। कुछ लोगों ने शहर के व्यस्ततम इलाके में एक व्यक्ति को जमीन पर पटककर बड़ी बेरहमी से पीटा। व्यक्ति बचने के लिए गुहार लगाता रहा और लोग नजारा देखते हुए निकल गए। ग्वालियर के गुड़ी-गुड़ा नाके पर अधेड़ उम्र के व्यक्ति की लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट करने का एक मामला सामने आया है, जिसमें 4-5 लोगों ने बीच बाजार बीच सड़क पर लाठी-डंडों से व्यक्ति के साथ बेरहमी से मारपीट की। माधोगंज थाना क्षेत्र का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है।



महिला के परिजन ने ससुरालवालों पर लगाए आरोप



ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी का कहना है कि वर-वधु पक्ष में विवाद के बाद वर पक्ष के लोगों ने वधु पक्ष के चाचा के साथ मारपीट की। लड़की के परिजन लड़के के परिजन पर लड़की के साथ बुरा बर्ताव करने का आरोप लगा रहे थे। लड़की के परिजन ने पुलिस से शिकायत कर दी जिससे लड़की के परिजन नाराज हो गए। उन्होंने लड़की के चाचा के साथ मारपीट की गई। आरोपियों ने बुजुर्ग को रास्ते में पटककर जमकर मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।



थाने में शिकायत करने पर की मारपीट



वधु पक्ष के लोगों ने माधोगंज थाने में शिकायत की थी कि ससुराल वाले उनकी बेटी को परेशान करते हैं। जब तक पुलिस कार्रवाई करती तब तक ससुरालवालों ने लड़की के चाचा को घेर लिया। लड़की के चाचा बाइक से जा रहे थे तब उन्हें घेर लिया गया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। बुजुर्ग अपनी जान की भीख मांगता रहा। जब हमलावर बुजुर्ग को पीट-पीटकर थक गए तो वहां से भाग निकले।


ग्वालियर MP News Beating ग्वालियर की खबरें मध्यप्रदेश की खबरें MP लड़की के साथ बुरा बर्ताव लड़की के परिजन मारपीट लड़की का चाचा Gwalior News misbehaving with the woman मध्यप्रदेश Gwalior the relatives beat girls uncle