गुना में टीचर ने छात्रा को नहीं दी सप्लीमेंट्री कॉपी, छात्रा ने DM से की शिकायत

author-image
एडिट
New Update
गुना में टीचर ने छात्रा को नहीं दी सप्लीमेंट्री कॉपी, छात्रा ने DM से की शिकायत

नवीम मोदी, गुना. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बोर्ड परीक्षाएं (Board Exams) हो रही हैं। इस बीच गुना (Guna) जिला से परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसने इन्विजिलेटर (Invigilator) से सप्लीमेंट्री कॉपी (Supplementary Copy) मांगी, लेकिन उन्होंने नहीं दी। इस कारण उसका पेपर छूट गया। जबकि उसे पेपर में पूंछे गए सभी प्रश्नों के उत्तर पता थे। छात्रा ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। इसके बाद वह अपने पिता के साथ कलेक्टर ऑफिस पहुंची, जहां पर उसने इस मामले की शिकायत की।





यह है पूरा मामला :  प्रदेश में 17 फरवरी से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। आज अंग्रेजी का पेपर था। गुना शहर के नेशन हायर सेकेंडरी स्कूल (Nation Higher Secondary School) की छात्रा अर्शी मिर्जा (Arshi Mirza) ने भी पेपर दिया। अर्शी का परीक्षा केन्द्र शहर का प्रेसीडेंसी स्कूल (Presidency School) है। वह निर्धारित समय पर पेपर देने पहुंची। सभी छात्रों की तरह उसने भी परीक्षा के नियमों का पालन किया। अर्शी की जब कॉपी भर (केवल आधा पेज खाली था) गई तो उसने इन्विजिलेटर से सप्लीमेंट्री कॉपी मांगी। लेकिन उन्होंने कॉपी देने से मना कर दिया और कहा कि पहले मुख्य कॉपी पूरी भरो। इस पर छात्रा ने इन्विजिलेटर से कहा कि इस कॉपी में एक प्रश्न का कुछ हिस्सा बच गया है, जिसे वह बाद में लिखेगी। सप्लीमेंट्री कॉपी में उसे बचे हुए प्रश्नों के उत्तर लिखने हैं। इन्विजिलेटर ने उसे कॉपी देने से मना कर दिया। छात्रा द्वारा दो बार कॉपी मांगी गई लेकिन उसे कॉपी नहीं दी गई। छात्रा ने इन्विजिलेटर पर बदतमीजी करने का भी आरोप लगाया। छात्रा का कहना है कि उसका लगभग 30 नंबर का पेपर छूट गया। 





परीक्षा केंद्र प्रभारी ने ये कहा : परीक्षा केंद्र के CS सुरेश रघुवंशी (Suresh Raghuvanshi) ने कहा कि यदि छात्रा को इसी तरह की कोई शिकायत थी तो उसे इसकी जानकारी मुझे देनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि बोर्ड का निर्देश हैं कि मुख्य कॉपी पूरी भर जाने के बाद ही पूरक(सप्लिमेंटरी) कॉपी दी जाए। इस पूरे मामले की जांच की जाएगी।



सुरेश रघुवंशी Madhya Pradesh नेशन हायर सेकेंडरी स्कूल अर्शी मिर्जा बोर्ड परीक्षाएं प्रेसीडेंसी स्कूल सप्लीमेंट्री कॉपी गुना इन्विजिलेटर Suresh Raghuvanshi Nation Higher Secondary School Arshi Mirza Presidency School Supplementary Copy Invigilator मध्यप्रदेश Board Examinations guna