होशंगाबाद में हुआ हादसा, नर्मदा नदी में नहाने गए 6 लड़के डूबे, 4 की हुई मौत

author-image
एडिट
New Update
होशंगाबाद में हुआ हादसा, नर्मदा नदी में नहाने गए 6 लड़के डूबे, 4 की हुई मौत

होशंगाबाद में 6 मार्च को हुए एक दुखद हादसे में 4 युवकों की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई। बुदनी के 6 युवक नहाने के लिए आए थे। इनमें से चार की मौत हो गई, जबकि गोताखोरों ने दो को बचा लिया। ये सभी नर्मदा नदी के हर्बल तट पर नदी में स्नान करने उतरे थे। इस बीच ये लोग गहरे पानी में चले गए।



दो को बचा लिया गया: बच्चों के पानी में डूबने की खबर के बाद वहां होमगार्ड की रेस्क्यू टीम ने उन्हें बचाने की कोशिशें की। उनके प्रयासों से  वेदप्रकाश के बेटे ऋतिक व धुरेंद्र कुमार के बेटे आकाश को बचा लिया गया। मगर शेष चारों की मौत हो गई। होशंगाबाद थाना पुलिस के मुताबिक सभी मृत युवकों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें शव परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।



हादसे में ये युवक शिकार हुए: सभी को अस्पताल ले जाया गया पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके नाम प्रवीण कृष्णगोपाल राजपूत, विनय प्रहलाद बैरागी, आर्यन चतरुराम ठाकुर और पवी राजेश श्रेष्ठा बताए गए हैं। ऋतिक वेदप्रकाश शुक्ला और आकाश कुमार भी साथ गए थे, पर वे किनारे पर ही रहे। उन्होंने ही उनके डूबने की खबर पुलिस को दी थी। 

 


Accident नर्मदा नदी होशंगाबाद divers पोस्ट ऑफिस घाट Narmada River four killed Post Office Ghat HOSHANGABAD चार की मौत हादसा गोताखोरों