INDORE:इंदौर के सम्यक एमपी बॉयज कैटेगरी में तो मिशा गर्ल्स कैटेगरी में पूरे प्रदेश में रही टॉपर

author-image
Sanjay Sinha
एडिट
New Update
INDORE:इंदौर के सम्यक एमपी बॉयज कैटेगरी में तो मिशा गर्ल्स कैटेगरी में पूरे प्रदेश में रही टॉपर

द सूत्र , INDORE 



जेईई मेन का रिजल्ट सोमवार देर शाम जारी कर दिया गया। इसमें इंदौर के ही छात्रों ने बॉयज और गर्ल्स कैटेगरी में पूरे प्रदेश में टॉप किया है। जानकारी के अनुसार सम्यक जैन बॉयज कैटेगरी में टॉपर रहे और उनके पर्सेंटाइल 99.995 रहा है। वहीं मिशा जैन का पर्सेंटाइल 99.83 रहा और वह मप्र से गर्ल्स कैटेगरी में टॉपर रही। यह दोनों का पहला प्रयास था। जिसमें सफलता हासिल हुई



दोनों ने छोडा मोबाइल और सोशल मीडिया



सम्यक के पिता आरआरकेट में वैज्ञानिक है। उन्होंने बताया कि गोल बनाकर पढाई की और रोज वह दस घंटे तक पढाई करते थे। एकाग्रता बनाए रखने के लिए सुबह घूमते थे गिटार बजाना भी पसंद है। सम्यक के बडे भाई बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में हैं। उधर मिशा के पिता का कपड़ो का कारोबार है। मिशा ने बताया कि रोज 13 घंटे पढती थी और हर दिन का लक्ष्य होता था। वहीं दोनों ने ही यह माना कि सफलता के लिए मोबाइल, सोशल मीडिया से दूरी जरूरी है, उन्होंने इससे दूरी बना ली थी।


Boys Samyak MP In Indore's state. इंदौर के सम्यक एमपी बॉयज कैटेगरी में तो मिशा गर्ल्स कैटेगरी में पूरे प्रदेश में रही टॉपर entire in the girls was  topper Misha category