INDORE : टीआई आत्महत्या मामले में कपड़ा कारोबारी ने कोर्ट में किया सरेंडर, 50 दिन से था फरार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
INDORE : टीआई आत्महत्या मामले में कपड़ा कारोबारी ने कोर्ट में किया सरेंडर, 50 दिन से था फरार

INDORE. पुलिस कंट्रोल रूम में जून महीने में साथी एएसआई को गोली मारकर घायल करके खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने वाले टीआई हाकम सिंह पंवार मामले में तीसरा आरोपी आखिरकर सामने आ गया। 50 दिनों से फरार चल रहे कपड़ा कारोबारी गोविंद जायसवाल शनिवार को जिला कोर्ट में पेश हो हुआ और सरेंडर कर दिया।



लंबे समय से फरार था गोविंद जायसवाल



सरकारी वकील विशाल श्रीवास्तव ने बताया विशेष न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी की अदालत में जायसवाल ने आवेदन पेश करके सरेंडर किया। उन्होंने बताया कि जायसवाल के पुलिस रिमांड के लिए सेशन कोर्ट में अर्जी लगाई जा रही है। लंबे समय से जायसवाल फरार चल रहा था।



ये था मामला



24 जून को भोपाल में पदस्थ टीआई हाकम सिंह ने इंदौर के रानी सराय के पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने चार लोगों पर केस दर्ज किया है। इनमें खुद को टीआई की तीसरी पत्नी बताने वाली रेशमा, एएसआई रंजना खांडे, उसका भाई कमलेश और कपड़ा कारोबारी गोविंद जायसवाल शामिल हैं। कमलेश की पिछले दिनों आग लगने से मौत हो चुकी है।


MP News मध्यप्रदेश Indore News MP इंदौर Indore मध्यप्रदेश की खबरें इंदौर की खबरें कोर्ट TI suicide case third accused surrenders in court टीआई आत्महत्या मामला तीसरा आरोपी सरेंडर