संजय गुप्ता, INDORE. हीरानगर क्षेत्र में मां की गोद में बैठकर गरबा देख रही 11 साल की माही शिंदे की मौत में सिर में गोली मिलने की घटना से पुलिस विभाग भी उलझ गया है। अभी तक पता नहीं चला है कि आखिर बच्ची को गोली किसने और क्यों मारी? हालांकि प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस दो थ्यौरी पर काम कर रही है कि यह गोली 315 बोर की रायफल से या फिर कट्टे से चली है। दूसरा यह गोली 300 मीटर के दायरे में ही चली है। गोली का खोल आगे से पिघला हुआ है,तो ऐसे में यह माना जा रहा है कि यह गोली खंबे या कहीं से टकराकर बच्ची के सिर में लगी है। दूसरी थ्यौरी यह है कि किसी ने कट्टे से हवाई फायर किया हो और फिर गोली तेजी से लौट कर बच्ची के सिर में लग गई।
एरिया के लोगों के लाइसेंस चेक कर रही पुलिस
पुलिस को जब तक गोली किससे चली यह नहीं मिल जाता है, इस गुत्थी का रहस्य नहीं सुलझेगा। इसके लिए पुलिस सभी के शस्त्र लाइसेंस की जांच करने के साथ ही फायर टेस्ट ले रही है कि जिससे गोली पता चल सके, किस बंदूक से चली हुई है। आसपास के सभी सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, जिसमें कोई फायर करते हुए दिख जाए।
इस आधार पर रायफल का बता रहे खोल
पुलिस के मुताबिक मिले खोल की लंबाई 2.7 सेंटीमीटर और 0.65 सेंटीमीटर चौड़ाई है। यह 315 बोर रायफल का ही होता है। यह खोल धातु का है। पुलिस ने मामले में अज्ञात पर गैर इरादतन हत्या का केस भी दर्ज कर लिया है।