योगेश राठौर, INDORE. विजयादशमी पर एक बार फिर संघ ने अनुशासन का पाठ सिखाते हुए बस्ती-बस्ती से शाखाओ के पथ संचलन निकाले। संघ के लिहाज से चार जिलों में बंटे इंदौर शहरी विभाग में से तीन जिलों के 31 नगर में 300 शाखाओं द्वारा हजारों की संख्या में स्वयंसेवक पथ संचलन में शामिल हुए। विजयादशमी का पर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस भी है, जिसको लेकर स्वयंसेवकों में सदैव ही उत्साह का भाव रहता है , साथ ही समाज भी पथ संचलन के प्रति उत्सुक रहता है ।
इस साल पथ संचलन पहली बार शाखा स्तर पर हुआ और शाखा क्षेत्र के चयनित आंतरिक मार्गों से होकर निकला, जिसमें लगभग पचास हजार स्वयंसेवक शामिल हुए।
इन तीन जिलों का निकला पथ संचलन
महानगर के शहरी क्षेत्रों के तीन जिलों बद्रीनाथ, जगन्नाथ व रामेश्वरम का पथ संचलन विजयादशमी पर निकाला गया एवं द्वारिका जिले का पथ संचलन दिनांक 9 अक्टूबर को रहेगा । महू ग्रामीण जिले में विजयादशमी से दीपावली तक 65 स्थानों पर पथ संचलन अलग से निकलेगे।
बाल स्वंयसेवकों के भी निकले पथ संचलन
आरएसएस प्रवक्ता ने बताया कि इस साल बाल स्वयंसेवको के भी 40 से अधिक स्थानो पर पथ संचलन निकले हैं सभी ने अनुशासन में रहकर यह पथ संचलन किया है।