Indore : महिला बोली - 'मेरे पति रोज शाम होते ही बिंदिया, बाली और लिपस्टिक लगाकर सजते हैं, मुझे छोड़कर दूसरे कमरे में सो जाते हैं'

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
Indore : महिला बोली - 'मेरे पति रोज शाम होते ही बिंदिया, बाली और लिपस्टिक लगाकर सजते हैं, मुझे छोड़कर दूसरे कमरे में सो जाते हैं'

Indore. इंदौर के महालक्ष्मी नगर में रहने वाले इंजीनियर के खिलाफ उसकी पत्नी ने कोर्ट में याचिका लगाई। पत्नी ने पति पर महिलाओं की तरह रहने का आरोप लगाया। पत्नी ने कोर्ट को बताया कि उसके पति रोज शाम को माथे पर हेयर बैंड, बिंदिया और कान में बाली पहनने के साथ ही होठों पर लिपस्टिक लगाकर सजते हैं। इसके बाद वे उसे अकेला छोड़कर दूसरे कमरे में जाकर सो जाते हैं। वे उसके साथ रिलेशन नहीं बनाते और उन्होंने उसके प्राइवेट पार्ट को भी चोट पहुंचाई थी।



दोनों ने की थी लव मैरिज



महिला ने बताया कि उन्होंने लव मैरिज की थी। 29 अप्रैल 2018 को दोनों की शादी हुई थी। शादी से पहले दो साल तक दोनों के बीच अफेयर रहा। दोनों की जाति अलग-अलग थी लेकिन फिर भी घरवालों ने शादी करा दी। इसके बाद जब महिला अपने पति के साथ पुणे गई तो उसे पता चला कि उसका पति कुछ युवकों के साथ रहता है। उसके ग्रुप के सभी लड़के महिलाओं की तरह रहते हैं।



महिला ने परिवार को बताई पूरी बात, कोर्ट को दिए सबूत



पुणे में अपने पति का सच जानने के बाद महिला ने परिवार को पूरी बात बताई। महिला के परिवार ने दोनों से इंदौर आने के लिए कहा लेकिन उसका पति पुणे में रहने की जिद करता रहा। जब महिला के पति ने उसके प्राइवेट पार्ट को चोट पहुंचाई तो परिवार ने महिला को इंदौर बुला लिया। इंजीनियर पति की इस हरकत के बाद महिला ने थाने में केस दर्ज कराया। इसके साथ ही कोर्ट में भी एक याचिका लगाई जिसमें पति के औरतों जैसे सजने-संवरने की बात कही गई थी। याचिका में ये भी बताया गया था कि वो अपनी पत्नी के साथ संबंध नहीं बनाता और अलग कमरे में सो जाता है।



महिला एवं बाल विकास विभाग ने की जांच, कोर्ट ने सुनाया फैसला



महिला ने वकीलों के जरिए कुछ सबूत कोर्ट के सामने पेश किए। महिला एवं बाल विकास विभाग से जांच कराई और कोर्ट में रिपोर्ट पेश की गई। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को 30 हजार रुपए हर महीने पत्नी को देने का आदेश दिया है।


पत्नी MP News मध्यप्रदेश की खबरें इंदौर MP औरतों जैसे रहने का आरोप कोर्ट का फैसला इंजीनियर पति the court ruled living like a woman engineer husband मध्यप्रदेश Indore wife