इंदौर में 400 करोड़ के लिए आखिर क्यों आमने-सामने हुए अडानी और टाटा

author-image
एडिट
New Update
इंदौर में 400 करोड़ के लिए आखिर क्यों आमने-सामने हुए अडानी और टाटा

ललित उपमन्यु, इंदौर. देश के दो ख्यात उद्योगपतियों टाटा और अडानी की कंपनियों ने इंदौर में डेरा डाला हुआ है। कंपनी मोंटे कार्लो सहित देश की पांच अन्य कंपनियों ने भी एक बड़े सौदे को कब्जे में लेने के लिए मैदान पकड़ लिया है।



मामला पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के चार सौ करोड़ से ज्यादा के टेंडर का है। पौने चार लाख स्मार्ट मीटर की सप्लाई के लिए बुलाए गए, इस टेंडर को अपने नाम करने के लिए टाटा, अडानी, मोंटे कार्लो के अलावा कलकत्ता, नोएडा और बंगलुरू की कंपनियां भी मैदान में हैं। बिजली कंपनी के इतिहास में संभवतः यह पहला मौका है, जब टाटा और अडानी किसी टेंडर के लिए आमने-सामने हुए हैं।



दफ्तर में बैठे-बैठे लाइव देख सकेंगे बिजली चोरी-




  • बिजली कंपनी अपने लाइन लॉस (बिजली चोरी या अन्य कारणों से होने वाले नुकसान) को रोकने के लिए ये स्मार्ट मीटर लगा रही है।


  • अभी कंपनी को लाइन लॉस या बिजली चोरी पकड़ने के लिए अपना अमला मैदान में भेजना पड़ता है।

  • ये मीटर लग जाने के बाद कंपनी के कर्मचारियों को घर-घर जाकर मीटर की रीडिंग लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

  • स्मार्ट मीटर से कंपनी के कर्मचारी दफ्तर में बैठे-बैठे यह लाइव देख सकेंगे कि किस क्षेत्र में कितनी बिजली भेजी जा रही है और उसके बदले में राजस्व कितना मिल रहा है।

  • यदि आपूर्ति की तुलना में राजस्व कम होगा, तो उस क्षेत्र या संस्थान के बारे में पता चल जाएगा, जहां बिजली चोरी (लाइन लॉस) हो रही है।

  • स्मार्ट मीटर चोरी तो नहीं रोक पाएंगे लेकिन कंपनी को बिजली चोरी की शिनाख्त करके दे सकेंगे ताकि कंपनी वहां सुधार के समुचित कदम उठा सके।

  • मीटर वायरलैस रहेंगे इस कारण बिजली चोरी के लिए कोई इनमें छेड़छाड़ नहीं कर पाएगा।

  • ये स्मार्ट मीटर घरेलू, व्यवसायिक और औद्योगिक क्षेत्र में लगेंगे।

  • शुरुआत में इन्हें इंदौर-उज्जैन के 14 जिलों के शहरी इलाकों में स्थापित किया जाएगा।

  • परिणाम अच्छे मिलने पर इसका दायरा बढ़ाया भी जा सकता है।



  • जर्मनी की कंपनी ने उपलब्ध कराई है राशि: इस प्रोजेक्ट के लिए बिजली कंपनी को जर्मनी की कंपनी ने चार करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि बिजली कंपनी को फायनांस की है। कंपनी में टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। देखना है, बड़े खिलाड़ियों के बीच चार सौ करोड़ से ज्यादा के सौदे के लिए चल रही इस कश्मकश में कौन बाजी मारता है।


    Smart Meter West Zone Electricity Distribution Company अडानी TENDER इंदौर टाटा Monte Carlo Adani Tata टेंडर स्मार्ट मीटर पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मोंटे कार्लो Indore
    Advertisment