जबलपुर में 12वीं की छात्रा को बुर्का पहनकर परीक्षा देने से रोका, मचा बवाल

author-image
एडिट
New Update
जबलपुर में 12वीं की छात्रा को बुर्का पहनकर परीक्षा देने से रोका, मचा बवाल

जबलपुर. कर्नाटक में हिजाब पर विवाद शुरू हुआ था, जो मध्यप्रदेश के जबलपुर तक पहुच गया है। यहां पर एक सरकारी स्कूल में 12वीं की परीक्षा देने पहुंची छात्रा को जब बुर्का उतारने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया और परिजनों को बुला लिया। स्कूल पहुंचे परिजनों ने मामले को लेकर शिक्षकों को काफी भला बुरा कहा। लेकिन छात्रा ने बुर्का पहनकर ही परीक्षा दी।



बुर्का पर विवाद: रांझी के करौंदी ग्राम स्कूल में बुर्का पहनकर 12वीं की परीक्षा देने पहुंची छात्रा को परीक्षा केन्द्र के अधिकारियों ने नियमों का हवाला देते हुए बुर्का उतारने के लिए कहा। इतना सुनते ही छात्रा आक्रोशित हो गई और उसने बुर्का उतारने से मना कर दिया। इधर अधिकारियों का कहना था कि प्रवेश पत्र से फोटो का मिलान कैसे होगा लेकिन छात्रा बुर्का उतारने के लिए तैयार ही नहीं थी।



 स्कूल परिसर में हड़कंप: छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने परीक्षा केन्द्र के बाहर जमकर हंगामा करते हुए शिक्षकों को काफी भला बुरा कहा। इससे स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। परीक्षा केन्द्र में बुर्का को लेकर हंगामा किए जाने की खबर मिलते ही रांझी पुलिस भी पहुंच गई, जिन्हें देख परिजन तो चले गए। लेकिन छात्रा ने बुर्का पहनकर ही परीक्षा दी। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस बात को लेकर थोड़ी विवाद हुआ था जिसे निपटा लिया गया है।

 


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Jabalpur जबलपुर शिक्षक Student exam teacher परीक्षा HIJAB छात्रा हिजाब burqa बुर्का