Jabalpur. जबलपुर में द साइनोड ऑद द चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के पूर्व मॉडरेटर और पूर्व बिशप पीसी सिंह ही नहीं उनके करीबी और परिजन भी उनके किए कांड की आग में झुलसते जा रहे हैं। मंगलवार को बिशप के करीबी सुरेश जैकब और बेटे पीयूषपाल सिंह ने अदालत में जमानत अर्जी लगाई थी। माननीय विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में जिस पर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद जमानत अर्जियों को अदालत ने खारिज कर दिया है। ईओडब्ल्यू की ओर से जमानत अर्जी पर एडीपीओ सारिका यादव ने आपत्ति लगाई थी।
जेल में ही मनेगी दीपावली
अदालत द्वारा जमानत अर्जी खारिज हो जाने के बाद यह लगभग तय है कि बिशप जेल में अकेले दीपावली नहीं मनाएगा। वहां उसका साथ देने के लिए उसका करीबी सुरेश जैकब और बेटा पीयूषपाल सिंह भी कंपनी देने मौजूद रहेगा। वहीं ईओडब्ल्यू की टीम मामले में और तह तक जाकर तफ्तीश करने में जुटी हुई है।
सीएनआई के दिल्ली दफ्तर पहुंची ईओडब्ल्यू की टीम
उधर सीएनआई के दिल्ली दफ्तर में ईओडब्ल्यू की टीम ने पहुंचकर तफ्तीश की। दफ्तर में बिशप पीसी सिंह को एलॉट कमरे की तलाशी ली गई और अहम दस्तावेज तलाशे गए हैं। बता दें कि एक दिन पहले ही सीएनआई ने बिशप पीसी सिंह को माडरेटर पद से भी हटा दिया था। इससे पहले सीएनआई ने पीसी सिंह को बिशप के पद से हटाने के साथ-साथ बेटे पीयूषपाल और पत्नी नोरा सिंह के शैक्षणिक संस्थाओं से साइनिंग अथॉरिटी छीनी गई थी।