KATNI:कटनी में 11 कर्मचारियों पर गिरी निलंबन की गाज, बिना सूचना निर्वाचन कार्य पर रहे अनुपस्थित

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
KATNI:कटनी में 11 कर्मचारियों पर गिरी निलंबन की गाज, बिना सूचना निर्वाचन कार्य पर रहे अनुपस्थित

Katni. निर्वाचन कार्य की ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को लापरवाही बरतना महंगा पड़ा है। कटनी में जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर ने ऐसे 11 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि निलंबित कर्मियों की ड्यूटी 25 जून के मतदान के लिए पीठासीन अधिकारी और मतदान कर्मी के रूप में लगाई गई थी।



निलंबित सरकारी कर्मचारियों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल पहरूआ के प्रधानअध्यापक जय हिंद परते, शासकीय उच्च.माध्य. स्कूल के शिक्षक संतोष देवी मिश्रा, सिनगौड़ी की शिक्षिका सारिका गोंटिया, उमरियापान की शिक्षक विजय लक्ष्मी ज्योतिषी, बड़वारा प्राथमिक स्कूल के शिक्षक रमेश चौधरी शामिल हैं।  कलेक्टर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल पिपरिया के शिक्षक शशि परस्ते, शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल सिविल लाइन के प्रधानाध्यापक महेश पटेल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल बरही के शिक्षक दिनेश बैगा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल बिलहरी के सहायक शिक्षक विशाली राम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल सलैया सिहोरा के शिक्षक श्याम सुंदर विश्वकर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


Katni News कटनी न्यूज़ Katni कटनी जिला निर्वाचन अधिकारी Suspended JILA NIRWACHAN ADHIKARI निलंबन की गाज निर्वाचन कार्य मतदान कर्मी कार्य पर रहे अनुपस्थित