KATNI:कटनी में बीजेपी ने किया 3 जनपद पंचायतों पर कब्जा, 2 में निर्विरोध निर्वाचित हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
KATNI:कटनी में बीजेपी ने किया 3 जनपद पंचायतों पर कब्जा, 2 में निर्विरोध निर्वाचित हुए जनपद  पंचायत अध्यक्ष

कटनी जिले के जनपद पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बुधवार को विजयराघवगढ़, बड़वारा, ढीमरखेड़ा में बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों ने कब्जा कर लिया है। बड़वारा, ढीमरखेड़ा की जनपद पंचायतों में निर्विरोध अध्यक्ष एवं विजयराघवगढ़ जनपद में दो तिहाई वोट से अधिक वोट के समर्थन से श्रीमती सुधा सुनील कोल को अध्यक्ष चुना। वही विजयराघवगढ़ में उदयराज सिंह चौहान, ढीमरखेड़ा में श्रीमती दुर्गा संतोष पटेल उपाध्यक्ष चुनी गई। 





इस अवसर पर विजयराघवगढ़ विधायक  संजय पाठक ने कहा कि आज हुए तीनों जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव में भाजपा के समर्थक निर्वाचित हुए है। इन सभी निर्वाचनों के माध्यम से जनपद के निर्वाचित सदस्यों ने भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास की नीतियों के साथ होते हुए सभी ने एकजुटता दिखाई है। जिससे विजयराघवगढ़ जनपद अध्यक्ष दो तिहाई सदस्यों के वोट से अधिक वोटों के समर्थन से जनजाति वर्ग से आने वाली श्रीमती सुधा सुनील कोल अध्यक्ष बनी है। पाठक ने कहा कि दो जनपद पंचायतों बड़वारा, ढीमरखेड़ा में भाजपा की समर्थित अध्यक्ष श्रीमती सुनीता संतोष दुबे,बड़वारा में श्रीमती सुधा घनश्याम जायसवाल निर्विरोध जनपद अध्यक्ष निर्वाचित हुई है। 


Katni News BJP JANPAD ADHYAKSH निर्विरोध अध्यक्ष बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों ने कब्जा ढीमरखेड़ा कटनी बड़वारा Katni विजयराघवगढ़ elected unopposed