Katni. जिला अस्पताल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आने के बाद चर्चा का विषय बन गया। एक युवक ने घरेलू विवाद के चलते फांसी लगा ली थी। लोग उसे फंदे से उतारकर मरणासन्न हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल के स्ट्रेचर पर लिटाकर लोग उसके बारे में तरह-तरह की चर्चा करने लगे। लोग चर्चा में मशगूल थे कि इतने में ही वह युवक उठ खड़ा हुआ और गुस्से में फनफनाता हुआ खुद इलाज कराने कैजुअल्टी में जा पहुंचा।
माधवनगर थाना इलाके के मानसरोवर कॉलोनी निवासी भूपेंद्र सिंह ससुराल में गंगाजली कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर लौटा था। घर लौटने के बाद उसका घरवालों से किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। गुस्से में युवक अपने कमरे में गया और दरवाजे बंद कर लिए। काफी देर तक जब युवक की कोई आवाज नहीं सुनाई दी तो परिजनों ने खिड़की से देखा तो युवक फांसी के फंदे पर झूल रहा था।
लोगों ने पुलिस और 108 को सूचना दी, किसी तरह से दरवाजा खेला और युवक को फंदे से उतार लिया। तब वह अचेत अवस्था में था। लोग उसे एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचे और मरणासन्न युवक को स्ट्रेचर पर लिटाकर घटना के संबंध में चर्चा करने लगे। चर्चा में थोड़ा वक्त बीत चुका था कि तभी अचानक युवक स्ट्रेचर से उठा और गुस्से में भनभनाता हुआ खुद ही कैजुअल्टी के अंदर दाखिल हो गया। डॉक्टरों ने युवक को इलाज शुरू कर दिया है और वह खतरे से बाहर है।