JABALPUR:एमयू में रिजल्ट लेटलतीफी का मामला कोर्ट में, हाईकोर्ट ने पूछा थर्ड ईयर की परीक्षा में छात्र क्यों नहीं हो रहे शामिल?

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:एमयू में रिजल्ट लेटलतीफी का मामला कोर्ट में, हाईकोर्ट ने पूछा थर्ड ईयर की परीक्षा में छात्र क्यों नहीं हो रहे शामिल?

Jabalpur. हाईकोर्ट में मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के छात्रों की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने चिकित्सा शिक्षा विभाग, विश्वविद्यालय के वीसी, सागर और रीवा मेडिकल कॉलेज के डीन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। मामले में अगली सुनवाई 12 जुलाई को नियत की गई है। 





दरअसल विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस सेकेंड ईयर की एटीकेटी का रिजल्ट अब तक जारी नहीं किया है और इस बीच थर्ड ईयर की परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया गया। जिसके चलते एटीकेटी के कई छात्रों के सामने ईयरबैक लगने की समस्या खड़ी हो गई है। जिसको लेकर विकास सिसोदिया, मनीष किरार व अन्य ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था। 





याचिका में दलील दी गई है कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की स्पष्ट गाइडलाइन है कि परिणाम घोषित होने के छह से आठ सप्ताह में पूरक परीक्षा कराई जाए और उसके बाद 10 दिन में उसका रिजल्ट भी घोषित किया जाए ताकि छात्र अगले सत्र की परीक्षा में भी शामिल हो सके।


Jabalpur News मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी Jabalpur High Court हाईकोर्ट Medical University notice वीसी MEDICAL EDUCATION DEPARTMENT चिकित्सा शिक्षा विभाग डीन MBBS EXAM