NARSINGHPUR:नरसिंहपुर जिले में बारिश से हाल-बेहाल, बिजली गिरने, नदी में डूबने से 4 की मौत

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
NARSINGHPUR:नरसिंहपुर जिले में बारिश से हाल-बेहाल, बिजली गिरने, नदी में डूबने से 4 की मौत

Narsinghpur, Dharmesh Sharma. नरसिंहपुर जिले में बारिश और आकाशीय बिजली जानलेवा बनने लगी है। निवारी चौकी के ग्राम रहली में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों अनिकेत पिता जमनापुरी गोस्वामी 18 व अजीत पिता मूलचंद सेन 18 वर्ष की रविवार की शाम मौत हाे गई थी । वहीं सांईखेड़ा थाना के ग्राम खिरैटी में गिरी बिजली ने शहडोल जिले के ग्राम मरतला थाना पकोद निवासी निचिदानी पति मन्ने कौल 32 वर्ष की जान ले ली। इसी गांव के 4 श्रमिक संतोष कौल, रेखाबाई कौल, रनियाबाई, रजनी बाई जख्मी हो गए। जबकि डोंगरगांव थाना के ग्राम घूरपुर में सीतारेवा नदी की बाढ़ में नहाने के दौरान डूबने से 78 वर्षीय तोड़ल पिता किल्लू पानी की मौत हो गई।



भारी  बारिश से टूटा संपर्क 




जिले में रविवार की रात हुई तेज बारिश और फिर सोमवार को बारिश का क्रम रूक-रूककर बना रहने से नगरीय-ग्रामीण क्षेत्रो में हालात खराब होने लगे हैं। गोटेगांव तहसील के ग्राम श्रीनगर, नरसिंहपुर तहसील के ग्राम धमना-सुपला में रपटा पुलों पर पानी आने से रविवार की रात से सोमवार की दोपहर तक इन मार्गो से आवागमन बंद रहा। रविवार की रात श्रीनगर के एक मंदिर में भी आकाशीय बिजली गिरी तो मंदिर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।नरसिंहपुर जिले में एक जून से सोमवार तक की अवधि में औसत रूप से कुल 214 मिमी अर्थात 8.42 इंच वर्षा दर्ज की गई है। सोमवार की सुबह तक बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 40.4 मिमी अर्थात 1.59 इंच वर्षा दर्ज की जा चुकी है। तेज वर्षा से नर्मदा सहित सहायक एवं स्थानीय नदी-नाले जलस्तर बढ़ने से उफनाने लगे हैं। 


Narsinghpur News Narsinghpur नरसिंहपुर heavy rain आकाशीय बिजली 4 DEAD 4 की मौत नदी में डूबने से टूटा संपर्क बारिश का कहर आवागमन बंद