नरसिंहपुर में थाना प्रभारी के लाइन हाजिर से संतुष्ट नहीं है कर्मचारी संगठन, विरोध में किया कामकाज ठप

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
नरसिंहपुर में थाना प्रभारी के लाइन हाजिर से संतुष्ट नहीं है कर्मचारी संगठन, विरोध में किया कामकाज ठप

Narsinghpur, Brijesh Sharma. एसडीएम के रीडर के साथ गाली गलौज और मारपीट के कारण फ़िर सुर्खियों में आए कोतवाली थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर जरूर कर दिया है लेकिन विभिन्न कर्मचारी संगठन इससे संतुष्ट नहीं हैं। गुरुवार को सभी ने तहसील कार्यालय का कामकाज ठप रखा और कहा कि जल्द ही कार्यवाही नहीं होती थी पर वह आंदोलन का रुख करेंगे। बता दें कि थाना प्रभारी पर आरोप लगा था कि उन्होंने लेटर रिसीव न करने पर एसडीएम के रीडर से न सिर्फ गालीगलौज की बल्कि उसे कई ऑफिस में ही कई थप्पड़ रसीद कर दिए थे। 



 गुरुवार को विभिन्न कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने पूरी तरह कामकाज ठप रखा और  सामूहिक अवकाश भी लिया। उन्होंने एक बार फ़िर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा है कि पुलिस अधीक्षक ने अभद्रता और मारपीट करने वाली थाना प्रभारी अमित विलास दाणी को लाइन हाजिर कर दिया है, लेकिन वे इस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है क्योंकि थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली शासकीय अधिकारी कर्मचारियों  की  आचरण  संहिता -नियमावली विपरीत है। उन पर सख्त कार्रवाई की जाए, उनका स्थानांतरण किया जाए । विभिन्न कर्मचारी संगठनो  ने यह भी मांग की कि उनकी सेवा पुस्तिका पर लाल स्याही से टीप लिखी जाए।



हमेशा विवादों में रहते हैं अमित दाणी



कर्मचारियों अधिकारियों ने बताया कि थाना प्रभारी अमित दाणी का विवादों से चोली दामन का साथ रहा है। लेकिन हर बार पुलिस अधिकारी न जाने किस दबाव में उन्हें मात्र लाइन अटैच करके पल्ला झाड़ लेते हैं और सस्पैंड करने की कार्रवाई से बचते हैं। आंदोलनरत कर्मचारियों ने फिर चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे एक बार फिर पूरा प्रशासनिक कार्य ठप कर देंगे। 


TI line spot in Narsinghpur Narsinghpur News विरोध में किया कामकाज ठप कर्मचारी असंतुष्ट नरसिंहपुर में टीआई लाइन हाजिर the work done in protest stalled employee dissatisfied नरसिंहपुर न्यूज़