NEEMUCH : खुद को तलाकशुदा बताकर युवती से की शादी, झूठ का खुलासा हुआ तो धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया; महिला थाने में केस दर्ज

author-image
Kamlesh Sarda
एडिट
New Update
NEEMUCH : खुद को तलाकशुदा बताकर युवती से की शादी, झूठ का खुलासा हुआ तो धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया; महिला थाने में केस दर्ज

NEEMUCH. नीमच में एक शख्स ने युवती से झूठ बोलकर शादी की और फिर उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। युवती के नहीं मानने पर उसके साथ मारपीट की और प्रताड़ित करने लगा। युवती ने विश्व हिंदू परिषद की मदद से एसपी से शिकायत की जिसके बाद महिला थाने में केस दर्ज किया गया।



आरोपी ने खुद को तलाकशुदा बताया



युवती कैंट इलाके में रहती है। उसने बताया कि 2018 में उसकी मुलाकात अशरफ खान से हुई। वो बालाजी रोड बघाना का रहने वाला है। उसने बताया कि उसका तलाक हो चुका है। 20 जून 2021 को अशरफ ने उससे कुछ कागजों पर साइन कराए और कहा कि अपना निकाह हो चुका है।



झूठ का खुलासा तो धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया



निकाह के 2 महीने बाद युवती को पता चला कि उसका तलाक नहीं हुआ है और वो अपनी पत्नी के साथ ही रहता है। इसके बाद अशरफ ने युवती पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। जब युवती ने धर्म बदलने से इनकार किया तो अशरफ ने उसके साथ मारपीट की और शराब पीकर प्रताड़ित करने लगा। युवती ने बताया कि अशरफ ने कई बार उसका गर्भपात भी कराया है।



युवती ने एसपी से की शिकायत, महिला थाने में केस दर्ज



अशरफ की प्रताड़ना से परेशान होकर युवती ने विश्व हिंदू परिषद की मदद से एसपी से शिकायत की। एसपी ने महिला थाने को निर्देश दिए और महिला थाने में केस दर्ज किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


MP News Neemuch News मध्यप्रदेश की खबरें नीमच की खबरें girl cheated in neemuch Married pretending to be divorced Pressurized to convert to religion expose a lie नीमच में युवती के साथ धोखा आरोपी ने खुद को तलाकशुदा बताकर की शादी झूठ का खुलासा युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया