श्याम मोहन डंडोतिया ,MORENA .मुरैना में एक पुलिस आरक्षक की गंदी करतूत देख शहरवासी पुलिस के खिलाफ लामबंद हो गए। गुस्साए लोगों ने नारेबाजी करते हुए आंदोलन शुरू कर दिया। मामला जिले के पोरसा थाना का है। यहां पर पदस्थ आरक्षक रवि बरैया आज दोपहर सरकारी क्वार्टर में एक लड़की के साथ संदिग्ध स्थिति में देखा गया। लोगों ने उसको घेरने की कोशिश की तो वह लड़की को सुनसान जगह पर चलती कार से पटककर भाग गया। इस घटना से गुस्साए लोगों ने एकजुट होकर थाने का घेराव किया। करीब दो घंटे प्रदर्शन के बाद एसपी के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। इस दौरान लोग दोषी आरक्षक के साथ थाना प्रभारी व एक अन्य आरक्षक को हटाने की मांग कर रहे थे। एसपी ने तत्काल दोषी आरक्षक को थाने से हटा दिया है।
चलती कर से लड़की को पटककर भागा
जिले के पोरसा थाने में पदस्थ आरक्षक रवि बरैया को आज दोपहर कुछ लोगों ने उसके ही सरकारी क्वार्टर में एक लड़की के साथ देख लिया। स्थानीय लोगो ने इसका वीडियो बनाते हुए उसे घेरने का प्रयास किया तो आरक्षक ने लड़की को जल्दी से क्वार्टर से निकालकर अपनी कार में बैठा लिया। इसके बाद आरक्षक कार को तेज स्पीड से चलाते हुए सुनसान इलाके की ओर ले गया। बताते है कि, इस दौरान कुछ लोग मोटर साईकिलो से उसका पीछा कर रही थी। पीछे लोगों की भीड़ देख आरक्षक हड़बड़ी में लडक़ी को चलती कार से सड़क पर पटककर भाग गया। भीड़ लड़की को लेकर थाने पहुंची।
भीड़ ने किया थाने का घेराव
इस घटना की खबर लगते ही थाने पर करीब दो सैकड़ा से अधिक लोग एकत्रित हो गए। पुलिस आरक्षक की इस करतूत के विरोध में लोगों ने थाने का घेराव करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। थाने पर हंगामा होने की खबर लगते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँच गए। अधिकारियों ने लोगों को समझाते हुए मामला शांत करने के लिए कहा, लेकिन वे एसपी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े थे। लोगों का कहना था कि थानां प्रभारी रामपाल जादौन के संरक्षण में आरक्षक रवि बरैया व गजेंद्र लोधी अय्याशी कर रहे है। अगर पुलिस ही ऐसा करेगी तो फिर अपराधियों को कौन संभालेगा। इसलिए आरक्षक रवि बरैया के साथ थाना प्रभारी व आरक्षक राजेन्द्र लोधी को भी हटाया जाए। अधिकारियों ने इस मामले से एसपी को अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने मोबाइल पर लोगों की एसपी से बात कराई। एसपी ने पूरी बात सुनने के बाद उनको दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। एसपी ने तत्काल आरक्षक रवि बरैया को थाने से हटाने के निर्देश दिए। एसपी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया।
लोगों का आरोप - मेले में कैसीनो भी चलवाती है पुलिस
स्थानीय लोगों का कहना है कि, आरक्षक रवि बरैया की पत्नी कुछ दिन पहले अपने मायके चली गई थी। पत्नी की गैर मौजूदगी में आरक्षक रोजाना अपने क्वार्टर पर किसी लडक़ी को लेकर आता था। लोगों का आरोप है कि थाना प्रभारी के इशारे पर आरक्षक रवि बरैया व गजेंद्र लोधी अवैध बसूली कर गैर कानूनी काम भी करवाते है। दो दिन पहले पोरसा मेले के एक कैसीनो आया था। कैसीनो संचालक इन आरक्षकों के संरक्षण में मेले के जुआ खिलवा रहा था, दो युवकों ने इसकी शिकायत थाना प्रभारी से की, उल्टा पुलिस ने उनको ही थाने में बंद कर दिया और कसीनो संचालक को भगा दिया।