शिवपुरी में सौतेले बाप ने पहले बच्चे को पीट-पीटकर मार डाला, फिर बक्से में लाश बंद कर दी

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
शिवपुरी में सौतेले बाप ने पहले बच्चे को पीट-पीटकर मार डाला, फिर बक्से में लाश बंद कर दी

मनोज भार्गव, SHIVPURI. शिवपुरी पुलिस ने एक दिल दहलाने वाले क़त्ल का पर्दाफाश किया है। इसमें एक सौतेले पिता ने अपनी दूसरी पत्नी के मासूम बेटे को तब तक पीटा जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। इससे पहले माँ को दुसरे कमरे में बंद कर दिया। बच्चे की पिटाई का करुण  क्रन्दन माँ चिल्लाकर उसे छोड़ने की गुहार लगाती रही लेकिन उसने तब टेक पीटा जब तक उसकी दम नहीं निकल गयी। इसके बाद उसने उसकी लाश को बक्से में बंद करके रख दिया। पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित मनियर मुहल्ले की है। हत्या के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। 



आरोपी की हैं दो बीवी 



पुलिस के अनुसार आरोपी पिता की दो बीवियां है, दोनों ही बीवियां एक साथ रहती हैं, पहली बीवी आरोपी के साथ 15 वर्षों से रह रही है वहीं दूसरी बीवी को हाल ही में डेढ़ महीने पहले आरोपी ब्याह कर ले आया था, दूसरी बीवी अपने पहले पति को छोड़ कर उसके साथ रहने आई थी उसके साथ उसका एक ढाई वर्षीय मासूम बेटा भी था जिसकी उसके सौतेले पिता ने पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी।



पिता ने दिखाई ऐसी दरिंदगी 



आरोपी बच्चे की हत्या करने के इरादे से ही घर में आया।  उसने पहले अपनी दोनों पत्नियों को कमरे में बंद कर बाहर से गेट लगा दिया और फिर बच्चे की निर्ममता पूर्वक पिटाई करने लगा। महिलाएं बच्चे की चीख सुनकर रो-रोकर बच्चे को छोड़ने की गुहार लगाती रही लेकिन वह पीटता रहा।  बाद में बच्चे की आवाज आना बंद हो गयी। महिलाओं को लगा कि उसने पीटना बंद कर दिया है जबकि आरोपी ने उसकी लाश को एक बॉक्स में बंद करके रख दिया ताकि मौक़ा लगते ही उसे ठिकाने लगा सके।  



पड़ोसियों  पुलिस को सूचना 



पत्नियों की मांगी हुई मदद के आधार पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी थी। सूचना मिलते ही टाल पुलिस आरोपी के घर पहुंच गई। परंतु पुलिस की भनक लगते ही आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बच्चे के सबको बक्से से बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए थे जांच शुरू कर दी है।



यह बताई हत्या की वजह



पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में बच्चे की माँ ने बताया कि उसके पति के दोस्तों ने उसे बता दिया कि यह बच्चा बड़ा होकर उसकी हत्या कर देगा।  यह सुनने के बाद से ही उसके सिर पर खून सवार हो गया था और बच्चे को मारने की फिराक में था और आखिरकार उसने दरिंदगी से उसे मार डाला। 


बच्चे की पीट पीटकर हत्या शिवपुरी कोतवाली पिता ने की सौतेले बेटे की ह्त्या शिवपुरी में हैवान पिता child was beaten to death Shivpuri Kotwali father killed step-son Devastated father in Shivpuri