जबलपुर के शहपुरा में प्रशासन ने की बीज-खाद की दुकानों की जांच, कई दुकानदारों को थमाए नोटिस

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर के शहपुरा में प्रशासन ने की बीज-खाद की दुकानों की जांच, कई दुकानदारों को थमाए नोटिस

Jabalpur. रबी सीजन की बोहनी का समय है और पूरे प्रदेश के किसान गेहूं, मटर, चना और अन्य फसलों की बुवाई में लगे हैं। ऐसे समय में अमानक बीज और खाद के अलावा जमाखोरी के मामलों की शिकायत भी मिलने लगी है। जिस तारतम्य में किसानों की शिकायत के बाद शहपुरा क्षेत्र में कृषि विभाग के अधिकारियों ने बीज और उर्वरक की दुकानों और गोदामों की जांच की है। जिन दुकानों में रिकॉर्ड दुरूस्त नहीं मिले उन्हें रिकॉर्ड ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं कुछ विक्रेताओं को नोटिस थमाकर जवाब तलब किया गया है। 



उप संचालक कृषि डॉ एसके निगम ने बताया कि एसडीओ कृषि डॉ इंदिरा त्रिपाठी और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने शहपुरा के कृषि सामग्री विक्रेताओं की दुकानों और गोदामों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने राधा फर्टिलाइजर, चौधरी फर्टिलाइजर भेड़ाघाट, अभिनव कृषि केंद्र, किसान सेवा केंद्र, संस्कार कृषि केंद्र, मुकेश फर्टिलाइजर, राहुल कृषि केंद्र सहजपुर की जांच की। 



बिल जरूर लें किसान

जांच के बाद दुकानों और गोदामों के लायसेंस और बिक्री के रिकॉर्ड का निरीक्षण भी किया गया। जिन दुकानों के रिकॉर्ड में गड़बड़ी या कमी पाई गई उसे दुरूस्त करने की ताकीद भी दी गई है। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रजनीश दुबे ने बताया कि शहपुरा के चौरसिया कृषि केंद्र और वेदांत ट्रेडिंग कंपनी में कृषक उत्तम सिंह और रविंद्र ने खरीद करने पर बिल नहीं दिए जाने के आरोप लगाए। वहीं अधिकारियों ने सभी किसानों से हर सामग्री का बिल आवश्यक रूप से लेने की सलाह दी है। 


जबलपुर न्यूज दुकानदारों को नोटिस शहपुरा में दुकान-गोदामों की जांच Jabalpur News जबलपुर में खाद-बीज में जमाखोरी की शिकायत notice to shopkeepers Shahpura investigation shops Jabalpur Complaint hoarding of seeds and fertilizers
Advertisment