सीधी : जादू-टोने के शक में युवक ने कुल्हाड़ी से काटा 60 साल के मामा का सिर

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
सीधी : जादू-टोने के शक में युवक ने कुल्हाड़ी से काटा 60 साल के मामा का सिर

Sidhi. सीधी में जादू-टोने के शक में एक युवक ने अपने मामा का सिर कुल्हाड़ी से काटकर धड़ से अलग कर दिया। भांजा कटे हुए सिर और कुल्हाड़ी को लेकर 2 किलोमीटर तक पैदल चलता रहा। युवक को देखकर लोगों के मन में डर बैठ गया। ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।



कारी माटी गांव में वारदात



अपने मामा का सिर काटने वाले शख्स का नाम रावेंद्र सिंह गौड़ है। उसकी उम्र 26 साल है। उनसने जादू-टोने के शक में अपने 60 साल के मामा के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मामा का सिर धड़ से अलग करने के बाद युवक कटे हुए सिर को हाथ में लिए 2 किलोमीटर पैदल चला। सीधी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एडिशनल एसपी अंजू लता पटले का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही कई तथ्य बाहर आएंगे।


Axe killed beheading सीधी MP News sidhi मध्यप्रदेश की खबरें man MP uncle हत्या युवक मध्यप्रदेश कुल्हाड़ी सिर काटा