VIDISHA : नशे में धुत युवक ने की युवती और उसके घर को जलाने की कोशिश, आरोपी और उसके तीनों साथी गिरफ्तार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
VIDISHA : नशे में धुत युवक ने की युवती और उसके घर को जलाने की कोशिश, आरोपी और उसके तीनों साथी गिरफ्तार

अविनाश नामदेव, VIDISHA. विदिशा के सुभाष नगर में एक युवती और उसके घर को जलाने की कोशिश की। 4 बदमाशों ने युवती और उसके घर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। वक्त रहते आग पर काबू कर लिया गया। चारों युवकों को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।



नशे में धुत होकर आया था युवक



पिछले महीने की 28 तारीख को आरोपी अमित को युवती की मां ने घर के बाहर खड़े होने से मना किया था। उसी बात की माफी मांगने के लिए अमित नशे में धुत होकर युवती के घर पहुंचा था। युवक युवती और उसके परिजन से बात करना चाहता था लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद आरोपी ने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर युवती पर और उसके घर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।



सभी आरोपी गिरफ्तार



वारदात के बाद आरोपी अमित राय के साथ उसके साथी गौतम अहिरवार, नितिन अहिरवार और रितिक अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित युवती की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मेडिकल कराने के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।


विदिशा विदिशा की खबरें MP News मध्यप्रदेश की खबरें MP Vidisha News लड़की और उसके घर को जलाने की कोशिश शराबी युवक tried to burn down the girl and her house drunken youth मध्यप्रदेश Vidisha