हादसा: नेशनल खेलने जा रहे शूटर्स की गाड़ी डिवाइडर से टकराई, एक प्लेयर की मौत

author-image
एडिट
New Update

हादसा: नेशनल खेलने जा रहे शूटर्स की गाड़ी डिवाइडर से टकराई, एक प्लेयर की मौत

धार. जयपुर नेशनल कॉम्पिटिशन में भाग लेने के लिए इंदौर के दो राइफल शूटर की गाड़ी 29 जुलाई को धार के पास डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि शूटर नमन पालीवाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दूसरी शूटर युवती गंभीर रुप से घायल है। युवती की अवस्था इतनी गंभीर थी कि उसे तुरंत ही इंदौर भेजा गया। शूटर नमन पालीवाल के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी शोक जताया।

डिवाइडर से टकरा कर पलटी गाड़ी

धार के फोरलेन के पास पहुंचते ही कार बेकाबू हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराते ही गाड़ी रॉन्ग साइड पट्टी पर जा कर दो से तीन बार पलटी खाई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस डायल 100 मौके पर पहुंची। नमन पालीवाल के शव को धार के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिश्तेदार दीपक नागर ने बताया कि कार में सवार दोनों युवक और युवती राइफल शूटर थे और दोनो खिलाड़ी जयपुर नेशनल शूटिंग कॉम्पिटिशन में भाग लेने जा रहे थे।

युवती को इंदौर भेजा

डॉ. रितेश पाटीदार ने बताया कि इंदौर के रहने वाले नमन पालीवाल के कार की स्पीड काफी तेज थी। फोरलेन के पास मोदी पेट्रोल पंप के पास गाड़ी बेकाबू सी हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में नमन की ऑन स्पॉट ही मौत हो गई। वहीं युवती को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया।

भीषण सड़क हादसा