संजय गुप्ता, Indore. इंदौर जिले प्रभारी मंत्री और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा आखिर कहां है? केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इंदौर पहुंच गए हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्री गोपाल भार्गव भी है, लेकिन जिले के प्रभारी मंत्री नदारद हैं। यहां तक कि कार्यक्रम के एक दिन पहले जारी हुए आमंत्रण पत्र में भी कहीं पर उनका नाम नहीं है। इससे एक बार फिर सीएम चौहान और मंत्री मिश्रा के बीच की दूरियों को लेकर चलने वाली खबरों को और बल मिल गया है। कांग्रेस ने भी इस मौके पर चुटकी लेते हुए प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्विट किया कि- पता नहीं क्यों इंदौर के हर कार्यक्रम सेप्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा को दूर क्यों रखा जाता है? आज इंदौर में केंद्रीय मंत्री गडकरी सड़क परियोजनों का शुभारंभ कर रहे हैं… शिवराज जी, मंत्री भार्गव को साथ लेकर इस कार्यक्रम के लिए पहुंचे हैं, प्रभारी मंत्री नदारद।
आमंत्रण पत्र से भी नाम गायब, गडकरी का फोटो भी नहीं
उधर आमंत्रण पत्र को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। मिश्रा का नाम तो नहीं है साथ ही इस पत्र में पीएम मोदी और सीएम चौहान का तो फोटो लगा है, लेकिन कहीं भी गडकरी का फोटो नहीं है। हालांकि नीचे गडकरी और सीएम दोनों का नाम लिखा हुआ है। वहीं इसमें मंत्री भार्गव, सिलावट, ठाकुर के साथ ही वर्चुअल जुड़ने वाले केद्रीय मंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह के साथ ही राज्यमंत्री मप्र लोक निर्माण सुरेश धाकड़ का भी नाम है। परियोजना से जुडे क्षेत्रों के सांसद, विधायक गण के भी नाम है।
इसके पहले सामने आती रही हैं दूरियों की खबर
इसके पहले भी लगातार चौहान और मिश्रा के बीच की दूरियों की खबर आती रही है, यह तल्खी सार्वजनिक मंचों से भी दिखी है। अप्रैल में गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में वह सीएम के सम्मान में ताली बजाने के लिए खड़े हुए सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया का कुर्ता खींचकर बैठाते हुए नजर आए थे। इसके पहले भी कई मौकें पर वह मंच पर ही नहीं गए और नीचे बैठे हुए मिले।