मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल का देवास दौरा, कार्यकर्ताओं को सक्रिय और गुटबाजी खत्म करने में झोकेंगे ताकत

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल का देवास दौरा, कार्यकर्ताओं को सक्रिय और गुटबाजी खत्म करने में झोकेंगे ताकत

BHOPAL. मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल इस समय जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसके तहत वह आज यानी 9 अक्टूबर को देवास जिले का दौरा करेंगे। विधानसभा चुनाव 2023 में जीत की रणनीति के साथ जेपी अग्रवाल कार्यकर्ताओं को सक्रिय और सीनियरों की मान मनौव्वल में जुट गए हैं। अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के लिए भी नई रणनीति तैयार की है। अग्रवाल अपनी नई रणनीति के तहत लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। वे प्रदेश दौरे के दौरान पार्टी पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं के घर जा रहे हैं। कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल संगठन की कसावट में जुट गए हैं।



जेपी अग्रवाल का 4 दिवासीय दौरा



जेपी अग्रवाल प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह कई छोटे-बड़े कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। वह 9 से 12 अक्टूबर तक प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। सबसे पहले 9 अक्टूबर को देवास में वे वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद 10 अक्टूबर को कांग्रेस नेताओं के घर-घर जाकर मुलाकात कर संगठन की मजबूती के लिए बात करेंगे। 11 अक्टूबर को वह राजधानी भोपाल लौटेंगे, जहां दिन भर संगठन के नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। इस दौरे के अंतिम दिन 12 अक्टूबर को भोपाल में होने वाले प्रदेश स्तरीय निकाय सम्मेलन में भाग लेंगे।



दिल्ली के धुरंधर नेता हैं जयप्रकाश अग्रवाल



दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से चार बार सांसद रह चुके जय प्रकाश अग्रवाल दिल्ली के धुरंधर नेता माने जाते हैं। जेपी अग्रवाल की राजनीतिक पारी की शुरुआत 1973 में हुई थी। वे दिल्ली यूथ कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष बनाए गए थे। इसके बाद 1983-84 में वे दिल्ली के डिप्टी मेयर भी रह चुके हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मौत के बाद एकाएक देशभर में कांग्रेस के समर्थन में उठी लहर के दौरान 1984 में जेपी अग्रवाल पहली बार लोकसभा के सांसद बने थे। इसके बाद 1989 में और फिर 1996 में भी सांसद बने। 2006 में राज्यसभा सांसद बनाए गए। इसके बाद दिल्ली की शीला दीक्षित के वक्त जेपी अग्रवाल दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने थे। जेपी 2009 में फिर सांसद बने थे। 2014 में वे बीजेपी के मनोज तिवारी से हार गए थे।


factionalism in Congress कांग्रेस में गुटबाजी Congress mission 2023 preparation Congress workers active कांग्रेस मिशन 2023 तैयारी कांग्रेस कार्यकर्ता एक्टिव Congress MP in charge JP Agarwal tour In-charge of Madhya Pradesh Congress Jaiprakash Active कांग्रेस एमपी प्रभारी दौरा मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जयप्रकाश सक्रिए