JABALPUR:मेडिकल में एनएनजे कर्मियों से मारपीट का मामला, निगम कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:मेडिकल में एनएनजे कर्मियों से मारपीट का मामला, निगम कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल

Jabalpur. जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल के हॉस्टल में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ हुई मारपीट का मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। मेडिकल कॉलेज की डीन ने भले ही हाथ जोड़कर माफी मांग लेने की अपील की हो लेकिन इससे लात-घूसे खाने के बाद अभी तक दर्द झेल रहे निगम कर्मचारियों का दिल नहीं पसीजा है। उनके समर्थन में आज सभी नगर निगम कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया और शुरूआत में केवल सफाई व्यवस्था को चौपट करने की बात कही है। 





यदि नहीं हुई कार्रवाई तो बंद करेंगे पानी





हड़ताली कर्मचारियों ने साफ चेतावनी दी है कि बार-बार नगर निगम कर्मचारियों को समझौते का दबाव डालकर चुप कराया जाता रहा लेकिन इस बार वे किसी के आगे नहीं झुकेंगे। यदि मारपीट करने वाले मेडिकल छात्रों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आने वाले दिनों में शहर का पानी भी बंद कर देंगे। 





सिर्फ नोटिस देने की हुई खानापूर्ति




नगर निगम कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों का कहना है कि निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट करने पर छात्रों को महज नोटिस देने की खानापूर्ति कर मेडिकल प्रबंधन यह न समझे कि उसने हमारे जख्मों पर मरहम रख दिया है। संगठन नेताओं ने कहा कि जब तक आरोपी मेडिकल छात्रों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल नहीं कर दिया जाता तब तक निगम कर्मचारी शांत नहीं बैठेंगे।


जबलपुर सफाई व्यवस्था को चौपट नगर-निगम हड़ताल Strike Jabalpur NNJ मेडिकल कॉलेज नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल Jabalpur News MEDICAL COLLEGE