GWALIOR. एसपी ऑफिस में उस समय सनसनी फैल गई। जब यहां अपनी फरियाद लेकर पहुंची एक महिला द्वारा पुलिस द्वारा सुनवाई न किए जाने पर एसपी ऑफिस परिसर में ही खुद पर केरोसिन छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया गनीमत यह रही समय रहते पुलिस की नजर पड़ गई और उन्होंने महिला को बचा लिया महिला पूरी तरह सुरक्षित है।
महिला भारती श्रीवास्तव ने बताया ग्वालियर के महल गांव इलाके में अपने पति राकेश श्रीवास्तव और बच्चों के साथ निवासरत है उसे गांव का दबंग राकेश गुर्जर नाम का एक व्यक्ति पिछले 6 महीने से धमका रहा है। वह महिला पर गलत नियत रखता है और उसके बताए अनुसार चलने की बात कर रहा था । महिला ने जब विरोध किया तो फिर आरोपी द्वारा उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई । लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर महिला का पति या सुबह अपने बच्चों को लेकर घर से मरने की कह कर निकल गया ।ऐसे में परेशान महिला एसपी ऑफिस पहुंची और आरोपी पर कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए एसपी ऑफिस परिसर में खुद पर केरोसिन छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया लेकिन पुलिस कर्मियों ने महिला को समय रहते बचा लिया है महिला का कहना है कि आरोपी खुद को क्राइम ब्रांच सिपाही बताता है और गलत नियत से उस पर नजर रखे हुए हैं साथ ही पति से रुपयों की डिमांड कर रहा है । फिलहाल इस मामले में पुलिस अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। एडिशनल एसपी मृगाखी डेका का कहना है कि महिला की बात को गंभीरता से लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।