New Update
द सूत्र, INDORE
कंट्रोल रूम में ही महिला एएसआई से हुए विवाद के बाद उस पर गोली चलाने और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में आखिरकार छोटी ग्वालटोली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इसमें आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा 306 के तहत टीआई की तीसरी पत्नी रेशमा को भी आरोपी बनाया गया है। इसके साथ ही एएसआई महिला रंजना खांडे, उसके छोटे भाई कमलेश (जिसकी जलने से मौत हो चुकी है) औऱ् एक कपडा कारोबारी गोविंद जायसवाल को आरोपी बनाया गया है। माना जा रहा है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। इसके पहले स्पेशल टीम बनाकर टीआई के परिवार से कई सदस्यों के बयान लिए गए थे। इन बयानों के आधार पर ही पुलिस ने यह केस दर्ज किया है।