INDORE: खुद को गोली मारने वाले टीआई हाकम सिंह के मामले में पुलिस ने तीसरी पत्नी सहित एएसआई व अन्य को बनाया आरोपी, केस दर्ज

author-image
Sanjay Sinha
एडिट
New Update
INDORE: खुद को गोली मारने वाले टीआई हाकम सिंह के मामले में पुलिस ने तीसरी पत्नी सहित एएसआई व अन्य को बनाया आरोपी, केस दर्ज

द सूत्र, INDORE



कंट्रोल रूम में ही महिला एएसआई से हुए विवाद के बाद उस पर गोली चलाने और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में आखिरकार छोटी ग्वालटोली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इसमें आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा 306 के तहत टीआई की तीसरी पत्नी रेशमा को भी आरोपी बनाया गया है। इसके साथ ही एएसआई महिला रंजना खांडे, उसके छोटे भाई कमलेश (जिसकी जलने से मौत हो चुकी है) औऱ् एक कपडा कारोबारी गोविंद जायसवाल को आरोपी बनाया गया है। माना जा रहा है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। इसके पहले स्पेशल टीम बनाकर टीआई के परिवार से कई सदस्यों के बयान लिए गए थे। इन बयानों के आधार पर ही पुलिस ने यह केस दर्ज किया है।


एसआई गोली मारने वाले registered including others made ASI the police shot himself केस दर्ज third wife accused Case पुलिस टीआई हाकम सिंह तीसरी पत्नी TI Hakam Singh