गिरिराज शर्मा, मुरैना. यहां पर मिर्ची बाबा (Mirchi Baba) के साथ एक बार फिर से मारपीट (Beaten) हुई है। अज्ञात बदमाशों ने बीच रास्ते में ही उनके समर्थकों के सामने पीट दिया। मिर्ची बाबा के 3 सहयोगी भी इस मारपीट में घायल हो गए। इस घटना के बाद पुलिस मिर्ची बाबा को अपने साथ ले गई। मिर्ची बाबा देवरी गौशाला (Gaushala) पर धरना देने जा रहे थे। इसके बाद बाबा अपने समर्थकों के साथ हाईवे पर चक्काजाम करने की कोशिश की। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और बाबा के समर्थकों में झूमाझटकी भी देखने को मिली।
बाबा धरने पर बैठने वाले थे : दरअसल गौ हत्या के विरोध में मिर्ची बाबा अपने समर्थकों के साथ मुरैना के देवरी तिराहे पर नेशनल हाइवे को जाम करने जा रहे थे। वह ग्वालियर से मुरैना आ रहे थे। मुरैना बैरियर चौराहे के पुल पार करते ही उनकी गाड़ी को कुछ अज्ञात लोगों ने रोक लिया और मारपीट कर दी। इस दौरान कुछ लोग बाबा से बहस करने लगे। बात इतनी बड़ी की वो बाबा के साथ मारपीट कर भाग गए। उनके शिष्यों की पिटाई कर दी गई, जिसमें एक शिष्य को गंभीर चोट आई है। मारपीट के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा के आवास पर बाबा फूट-फूटकर रोए और मीडिया को पूरी घटना बताई।
पुलिस ने गिरफ्तार किया : पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार किया और साथ ले गई। बाबा ने इस दौरान जमकर हंगामा किया। फिलहाल पुलिस बाबा को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है। मीडिया ने जब मिर्ची बाबा से मारपीट को लेकर बात करनी चाही तो वो कैमरे के सामने ही रोने लगे। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा मुरैना में हाईवे जाम करने निकले थे। बाबा अपने शष्यों के साथ देवरी गौशाला के पास मुख्य मार्ग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन करने जा रहे थे।
बाबा मीडिया के सामने रो पड़े : बाबा ने रोते हुए कहा कि मुरैना हाईवे पर गुंडों ने मेरी गाड़ी रोक ली। जब गाड़ी रुकी तो हमलावरों ने पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। लेकिन मुझे कुछ लोगों ने बचा लिया। आरोपी मेरे फोन लेकर भाग गए। एक बच्चे की आंख फूट गई है। वो लोग कट्टे और रिवॉल्वर लेकर आए थे। उन्होंने आगे कहा कि मैं गौ माता की लड़ाई लड़ता रहूंगा। केवल गौ माता की आवाज उठाने पर मेरे साथ गुंडों ने ऐसा किया है। आपको बता दें कि 6 दिसंबर 2021 को मिर्ची बाबा पर ग्वालियर में हमला हुआ था। इसके अलावा अगस्त 2021 में भी बाबा पर जरेरुआ कला में आश्रम जाते समय हमला हुआ था।