गायों की मौत के मामले में हाईवे जाम करने निकले मिर्ची बाबा, रास्ते में हुआ हमला

author-image
एडिट
New Update
गायों की मौत के मामले में हाईवे जाम करने निकले मिर्ची बाबा, रास्ते में हुआ हमला

गिरिराज शर्मा, मुरैना. यहां पर मिर्ची बाबा (Mirchi Baba) के साथ एक बार फिर से मारपीट (Beaten) हुई है। अज्ञात बदमाशों ने बीच रास्ते में ही उनके समर्थकों के सामने पीट दिया। मिर्ची बाबा के 3 सहयोगी भी इस मारपीट में घायल हो गए। इस घटना के बाद पुलिस मिर्ची बाबा को अपने साथ ले गई। मिर्ची बाबा देवरी गौशाला (Gaushala) पर धरना देने जा रहे थे। इसके बाद बाबा अपने समर्थकों के साथ हाईवे पर चक्काजाम करने की कोशिश की। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और बाबा के समर्थकों में झूमाझटकी भी देखने को मिली।