GWALIOR. इस समय मुहर्रम चल रहा है। पुलिस के लिए यह समय थोड़े तनाव का भी रहता है और सावधानी का भी। देश की वर्तमान परिस्थितियों के चलते यह समय और भी संवेदनशील रहता है। इस समय रोज ताजियों का जुलूस निकलता है और पुलिस भी रात भर गश्त करती है और सोचती है कि जल्दी से जल्दी यह जुलूस समाप्त हो लेकिन इस समय ग्वालियर में एक थाना प्रभारी का विडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे मुहर्रम के जुलूस में जमकर ढोल बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह विडियो ग्वालियर शहर के बहोडपुरा थाना इलाके का है और इसमें ढोल बजाते हुए जो शख्स दिख रहे हैं वह ग्वालियर शहर में इसी बहोड़ापुर थाने के थाना प्रभारी यानी नगर निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार है। दरअसल बहोड़ापुर इलाका शहर का बाहरी हिस्सा है जहाँ मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में निवास करते है। मुस्लिम त्योहारों के समय यहाँ कड़ी निगरानी करनी पड़ती है क्योंकि इस क्षेत्र में अनेक स्थानों पर ताजिये लगते है और इनका विसर्जन भी इसी क्षेत्र में स्थित सागर ताल में होता है जिसे कर्बला कहा जाता है।
इस बार भी मुहर्रम पर निकल रहे जुलूस में माहौल दोस्ताना बनाने के लिए इसके साथ चल रहे टीआई अमर सिंह सिकरवार ने अपने गले में ढोल बांधा और फिर काफी देर तक जमकर बजाया। टीआई साहब को ढोल बजाते देख में वे सबसे बड़े आकर्षण का केन्द्र बन गए और सारी भीड़ उन्हें ही देखने को आतुर हो उठी । बाद में उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी बायरल होने लगा।