इंदौर में टीनू संघवी की पार्टनर अलका बिसानी के घर पर मिली सीक्रेट अलमारी, जब खुली तो 3 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में टीनू संघवी की पार्टनर अलका बिसानी के घर पर मिली सीक्रेट अलमारी, जब खुली तो 3 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में टीनू संघवी के वास्तु ग्रुप और मंत्री परिवार के लाभम और शुभम ग्रुप पर चल रहे आयकर छापे के दौरान रविवार रात को आयकर विभाग को बड़ी सफलता हासिल हुई। संघवी की पार्टनर अलका बिसानी ने शाम को आयकर विभाग को शपथ पत्र पर कहा कि उनके पास 10 से 15 लाख कैश है लेकिन जब वार्डरोब के पीछे की सीक्रेट अलमारी खुली तो कैश ही कैश निकला।



सीक्रेट अलमारी से 3 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद



आयकर विभाग के इंदौर इन्वेस्टिगेशन विंग के दो-तीन युवा होनहार इंस्पेक्टर द्वारा घर की जांच की गई। इस दौरान अलका की वार्डरोब काफी व्यस्त सजी हुई थी, उसको देखने पर कुछ शंका हुई। काफी खोजबीन की तो उसमें वार्डरोब की दीवार के पीछे एक गोपनीय कैविटी मिली इसके अंदर गोदरेज की अलमारी रखी हुई थी जिसमें 500 और 2 हजार के नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं। इन नोटों को निकाला, देर रात तक गिनती 3 करोड़ से ज्यादा तक पहुंच चुकी थी। नोट गिनने की मशीन भी रखी हुई थी। इंदौर और भोपाल के इन्वेस्टिगेशन अधिकारियों के निर्देशन में चल रही कार्रवाई में ये बड़ी सफलता मिली है। वहीं ज्वेलरी वैल्यूएशन 10 करोड़ तक पहुंच गया है।



डायरियों में मिला करोड़ों के लेन-देन के सबूत



आयकर विभाग की इन्वेस्टीगेशन विंग का शहर के रियल एस्टेट कारोबारियों और उनसे जुड़े लोगों के यहां छापा रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान बड़े पैमाने पर लेन-देन के सबूत आयकर विभाग के हाथ लगे हैं। बताया जा रहा है कि डायरियों पर ही 400 करोड़ से ज्यादा की जमीन की खरीदी-बिक्री के सबूत हाथ लगे हैं। डायरियां स्टाफ के ठिकानों से बरामद की गई हैं।



संघवी और मंत्री बंधु के खिलाफ जांच



इंदौर के संघवी और मंत्री बंधु आयकर की जांच के केंद्र में हैं। इंदौर का रियल एस्टेट ग्रुप वास्तु और इसके संचालक भूपेश उर्फ टीनू संघवी के साथ शुभम-लाभम ग्रुप के संचालक सुमित मंत्री और पप्पू मंत्री के ठिकानों पर भी छापे जारी हैं। देव बेकरी और एचडी वायर के संचालक दिलीप देव के भी इन ग्रुप से संबंध मिले हैं और अपना पैसा लगाते थे। अकाउंटेंट के घर भी विभाग के अधिकारी पहुंचे थे। यहां से बरामद हुई डायरियों में लेन-देन के हिसाब के साथ कोड लिखे मिले। इस बीच आयकर विभाग ने कार्रवाई की जद में आए कारोबारियों के एक दर्जन से ज्यादा बैंक लॉकर भी सील कर दिए हैं। किसानों के नाम से जमीन के सौदे के दस्तावेज और करार भी जांच टीम के हाथ लगे हैं।


Income Tax Department raid in Indore Investigation against Sanghvis partner Alka Bisani Secret wardrobe found behind the cupboard 3 crores cash found इंदौर में आयकर विभाग की कार्रवाई संघवी की पार्टनर अलका बिसानी के खिलाफ जांच वार्डरोब के पीछे मिली सीक्रेट अलमारी अलमारी से मिला 3 करोड़ कैश