दमोह में IT रेड: शराब कारोबारी राय फैमिली के ठिकानों पर छापा, नोट जलाने का संदेह

author-image
एडिट
New Update
दमोह में IT रेड: शराब कारोबारी राय फैमिली के ठिकानों पर छापा, नोट जलाने का संदेह

दमोह. यहां आयकर विभाग (Income tax raid in damoh) की टीम ने 6 जनवरी की सुबह राय परिवार के ठिकानों पर छापेमारी की। दमोह में राय परिवार शराब और होटल के कारोबार (Damoh ray family) से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, दर्जनों गाड़ियों में सवार होकर IT की टीम कारोबारी शंकर राय और कमल राय के ठिकानों पहुंची, और कार्रवाई को अंजाम दिया। 





BJP-कांग्रेस दोनों पार्टी में परिवार: राजा राय कांग्रेस में है, उनके पिता शंकर राय नगर पालिका के अध्यक्ष रहे हैं। जबकि उनके चाचा कमल राय बीजेपी नेता होने के साथ-साथ नगर पालिका के उपाध्यक्ष रहे हैं। आयकर विभाग की जबलपुर अपर आयुक्त मुनमुन शर्मा ने बताया कि इनकम टैक्स की टीम ने धारा 125 के तहत कार्रवाई की है। राय परिवार को आज हम कवर कर रहे हैं। अभी कार्रवाई शुरू ही हुई है। देखते हैं आगे क्या मामला होता है। 





नोट जलाने का संदेह: राय चौराहे पर स्थित मकान में कार्रवाई के दौरान IT की टीम को कुछ कागज जलाने की स्मैल आई थी। तब अधिकारियों को नोट जलाने का शक हुआ। उन्होंने इसकी सर्चिंग की तो कारोबारी से उनकी बहस हो गई। इसके बाद पुलिस की टीम को मौके पर बुलाया गया। IT टीम कागज जलाए जाने की जांच कर रही है। 





इन धंधों से जुड़ी है फैमिली: शंकर राय और कमल राय फैमिली (Shankar and kamal ray family) के होटल, शराब (Liquor businessman), बस ट्रांसपोर्ट के अलावा भी और कई धंधे हैं। IT की टीम ने टैक्स चोरी की आशंका के चलते इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। हालांकि, अभी तक आयकर विभाग का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।



आयकर विभाग का छापा Income tax raid in damoh दमोह में IT रेड Damoh ray family Shankar and kamal ray family Liquor businessman damoh businessman