मुरैना में फिर अंधाधुन्ध फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुए दहशत फैलाने वाले ,गिरफ्तारी नहीं

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
मुरैना में फिर अंधाधुन्ध फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुए दहशत फैलाने वाले ,गिरफ्तारी नहीं


मुरैना में अपराधियों के हौसले बुलंद है। यहां बदमाश सारे राह अपने विरोधियों पर दिन दहाड़े फायरिंग करने की दुस्साहसिक घटना से बाज नही आ रहे है । बीती रात बदमाशों ने एक मकान पर बेखौफ होकर फायरिंग की। घर मालिक को छुपकर अपनी जान बचानी पड़ी ।



महाराजपुरा की घटना



बताया गया है कि यह घटना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बीती शाम को घटित हुई । इस इलाके में अभिषेक यादव का मकान है । अभिषेक घर पर ही थे तभी बाइक पर सवार हो और मुंह बाँधकर कुछ बदमाश उनके घर के सामने पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे।



घर में घुसकर बताई जान



बताया गया कि जब बदमाशो ने हमला बोला तब अभिषेक यादव दरवाजे पर थे लेकिन जैसे ही बदमाशों ने उन्हें टारगेट करके गोलियां चलाईं उन्होंने भयभीत होकर दौड़ लगाई और अपने घर में घुस गए। यहीं छुपकर अपनी जान बचाई जबकि बदमाश उनके घर पर सामने से फायरिंग करते रहे। इस फायरिंग के चलते इलाके में भगदड़ मच गई और घटना के बाद से ही दहशत और तनाव का माहौल है।



सीसीटीवी कैमरे में कैद



दहशत फैलाने वाली यह दुस्साहसिक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है । इसी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।


Morena firing घटना बदमाश अपराधी incident crook criminal मुरैना फायरिंग