इंदौर. यहां भंवरकुआं इलाके में बने एक होटल 25 अवर्स (25 Hours) को प्रशासन ने तोड़ दिया। 8 अप्रैल को नगर निगम अमला जेसीबी, बुल्डोजर और कर्मचारियों के साथ होटल पहुंचा। प्रशासन का आरोप है कि होटल का निर्माण अवैध रूप से किया गया है। उधर, होटल मालिक मनदीप सिंह भाटिया का कहना है कि बिना नोटिस दिए कार्रवाई की गई।
इंदौर के भंवरकुआं इलाके में होटल 25 अवर्स को तोड़ने की कार्रवाई। बीच शहर में 7 साल पहले बने 45 कमरों के इस होटल को जिला प्रशासन ने बताया अवैध।#Indore #MadhyaPradesh @ChouhanShivraj @jdjsindore @IndoreSmartCity @BJP4MP @INCMP pic.twitter.com/Dhrq7BtqQ3
— TheSootr (@TheSootr) April 8, 2022
ये है मामला
बताया जा रहा है कि होटल 25 अवर्स में कोरोना काल में (लॉकडाउन के दौरान) छेड़छाड़, बलात्कार और अश्लील वीडियो बनाने के मामले सामने आए थे और पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई की थी। होटल में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की शिकायत भंवरकुआं थाने पर दर्ज हुई थी। लिहाजा कई बार विवादों में आ चुका है। अभी मुख्यमंत्री के निर्देश पर आरोपियों, सूदखोरों के मकान और अवैध निर्माण गिराने की मुहिम चल रही है, उसी कड़ी में इस होटल पर भी जेसीबी चलाई गई।
लेकिन ये चौंकाता है...
जानकारी के मुताबिक, होटल 25 अवर्स का निर्माण 7 साल पहले हुआ था। प्रशासन का कहना है कि 45 कमरे का पूरा होटल ही अवैध है। होटल बिना परमिशन बनाई गई। उधर, मालिक मनदीप भाटिया का कहना है कि बिना नोटिस दिए कार्रवाई की गई। हमने करोड़ों की लागत से होटल बनाया था। इससे करीब सौ लोगों के स्टाफ का पेट पल रहा था। प्रशासन चाहता ही नहीं है कि कोई व्यापार करे। सवाल ये उठता है कि अगर 7 साल पहले होटल बना था तो क्या किसी से भी परमिशन नहीं ली गई। अगर अनुमति नहीं ली गई तो कार्रवाई करने में इतने साल क्यों लग गए?